सीवान में स्‍कूली  छात्र ने  दूसरे छात्र को फाइटर से मार कर ले ली जान  

  • सीवान में स्‍कूली  छात्र ने  दूसरे छात्र को फाइटर से मार कर ले ली जान
  • श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड और जामो थाना क्षेत्र के अपग्रेडेड मिडिल सह हाई स्कूल रामपुर में सोमवार को 11:30 बजे दो छात्र आपस में मारपीट करने लगे।इस दौरान एक छात्र ने दूसरे छात्र के सिर पर फाईटर से प्रहार कर दिया।नतीजतन, दूसरा छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया। बच्चों ने इसकी सूचना घायल छात्र के पिता और परिजनों को दी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

परिजन घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में इलाज के लिए भर्ती कराया।लेकिन वहां के डॉक्टरों ने घायल छात्र की नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल,सीवान रेफर दिया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल छात्र को मृत घोषित कर दिया।इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली ग्रामीण आक्रोशित होकर स्कूल में पहुंच गये और शिक्षकों को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना पर पहुंची जामो थाने की पुलिस ने शिक्षकों को बचाते हुए अपनी हिरासत में ले लिया।ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में मारपीट करते छात्रों को शिक्षकों ने छुड़ाया। जिससे एक छात्र की जान चली गयी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जामो थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र और सातवीं कक्षा के छात्र पंकज कुमार की मारपीट बिस्मिल्लाह अहमद के पुत्र सातवीं कक्षा के पुत्र गोलू अली से हो गयी। गोलू अली ने हाथ में फाईटर पहनकर पंकज कुमार के सिर पर प्रहार कर दिया।जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ ( सीवान सदर) रामबाबू बैठा,एसडीपीओ (महाराजगंज) पोलस्त कुमार, बीडीओ बड़हरिया प्रणव कुमार गिरि,सीओ अनिल श्रीवास्तव, आरओ राकेश आनंद, जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार, बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

वहीं पुलिस ने हमलावर छात्र गोलू अली और उसकी मां रौशन तारा को गिरफ्तार कर लिया।इधर पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही छात्र पंकज कुमार का शव रामपुर गांव पहुंचा, ग्रामीण फिथ आक्रोशित हो गये और शव को विद्यालय परिसर म़े रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर दाह संस्कार कराया।वहीं अभी भी पुलिस रामपुर गांव में केम्प कर रही है।मामला सामान्य हो गया है।लेकिन पुलिस प्रकाशन चौकस है।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें *  प्रखंड कांग्रेस कमिटी की गठन को लेकर बैठक आयोजित

ज़िलों का प्रदर्शन क्रम सूचकांक क्या है,इसके क्या लाभ है?

ज़िलों का प्रदर्शन क्रम सूचकांक क्या है,इसके क्या लाभ है?

 सावन के पहली सोमवारी के दिन महिलाओं के साथ नव युवतियों ने महादेव पर किया जलाभिषेक  

राष्ट्रगान का सम्मान और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!