मशरक और बनियापुर प्रखंड के  विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक

मशरक और बनियापुर प्रखंड के  विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

चटाई पर नहीं अब बेंच पर बैठेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चें

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक और बनियापुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय में डेस्क बेंच का वितरण बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के विधायक फंड से किया जा रहा है इसकी जानकारी विधायक के निजी सचिव सैफ रजा ने बताया कि बनियापुर विधानसभा के मशरक और बनियापुर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय जिसमें डेस्क बेंच का अभाव है या उस विधालय में बच्चों को बोड़े या तिरपाल पर बैठना पड़ता है उन सभी विद्यालयों में डेस्क बेंच का वितरण किया जा रहा है।

वही पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने बताया कि विधालय में बेहतर सुविधाओं की स्थापना से न सिर्फ बच्चों का नामांकन होगा बल्कि बच्चों के अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण का निर्माण होंगा। उन्होंने कहा कि प्राईमरी विद्यालयों के बच्चे बोड़ा या तिरपाल पर बैठ पढाई करते हैं इन विद्यालयों में विधायक के तरफ से डेस्क बेंच उपलब्ध कराने से बच्चों का जुड़ाव विधालयो में होगा।

अभाव में छोटे छोटे बच्चे बोड़े या तिरपाल पर बैठते थे जिससे बच्चों में हीन भावना सामने आ जाती थी वही विधालय के द्वारा डेस्क बेंच की उपलब्धता कराने से बच्चों में खुशी हैं। वही डेस्क बेंच पर बैठ कर बच्चे खुश हैं। वही बच्चे विधालय से जुड़कर नियमित पढ़ाई करेंगे तों उनका समुचित विकास होंगा।

वही आपकों बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा लगातार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं वहीं उनके द्वारा लगातार सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। जिससे विधालयो में शिक्षकों की उपस्थिति से बच्चों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!