करीब साढ़े चार महीने बाद खुले स्कूल, बच्चों का हुआ स्वागत

करीब साढ़े चार महीने बाद खुले स्कूल, बच्चों का हुआ स्वागत
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

करीब साढ़े चार महीने बाद सरकार के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल खुले। इससे लंबे अंतराल के बाद स्कूलों में रौनक लौटी है।

 

हालांकि पहले दिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखी गई। कई स्कूलों में बच्चों का शिक्षकों ने स्वागत किया व टीका लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

 

प्रखंड मुख्यालय के मिडिल स्कूल भगवानपुर में हेडमास्टर माजिदा फिरदौसी ने फीता काटकर वर्ग संचालन की शुरुआत की। बच्चों को रोली का टीका लगाया गया और उनके बीच टॉफियां बांटी गई।

 

मौके पर शिक्षक नीलम कुमारी, नीलम देवी, परमेश्वर मांझी, नागेन्द्र कुमार यादव, समिता कुमारी, राजश्री कुमारी, रेणुका कुमारी थे। कोरोना के दूसरे लहर के बाद प्रखंड के मिडिल स्कूल रामपुर दीघरी, मिडिल स्कूल भीष्मपुर, मोरा, भगवानपुर कन्या, कौड़िया वसंती, चोरौली, ब्रह्मस्थान, जुआफर सहित सभी सरकारी स्कूलों तथा प्रखंड के निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने स्कूलों में कदम रखा।

 

बच्चों के स्कूल पहुंचने से स्कूल गुलजार हो उठे हैं। हालांकि सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खोलना है। सभी बच्चों को मास्क पहनना और क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है। इसके पहले स्कूलों की साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन किया गया था।

यह भी पढ़े

*आज़ादी के75 वें वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर रामनगर में खुला नगर कांग्रेस का कार्यालय*

सेकेंड डोज को पूरा करते हुए टीकारण के लक्ष्य को हासिल करें: डीएम

फाईलेरिया और कालाजार से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी “जीविका दीदी”

टीकाकरण को बढ़ावा देने को आईटीबीपी व स्वास्थ्य विभाग ने लगाया विशेष कैम्प

Leave a Reply

error: Content is protected !!