विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन.
प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में सारण को पहला, जबकि सिवान और गोपालगंज को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान.
आरडीडीई ने किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
वर्ष 2023 का सारण प्रमंडल स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन सारण एकेडमी छपरा में किया गया. इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर द बेनिफिट ऑफ़ मैनकाइंड रहा.
प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार सिंह तथा प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्राचार्य ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. आरडीडीई श्री सिंह ने मोटे अनाज के महत्व पर प्रकाश डाला.
प्रतियोगिता में गोपालगंज सिवान एवं सारण की विजेता टीम ने भाग लिया. अंतिम रूप से बी सेमिनरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि द्वितीय स्थान सिवान के खाते में गया वहीं गोपालगंज ने तृतीय स्थान पाया.
निर्णायक मंडली में अमोद कुमार सिंह, डॉ रवि कुमार एवं रागिनी कुमारी शामिल रहे.
इस अवसर पर बी सेमिनरी के प्राचार्य डॉ रविकांत सिंह, कामिनी श्रीवास्तव, विनोद कुमार, उपेंद्र कुमार कुशवाहा, श्री राम सिंह, मनोज कुमार सिंह तथा दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
राष्ट्रपति जी ने वर्चुअली आयुष्मान भवः अभियान और आयुष्मान भवः पोर्टल लॉन्च किया,क्यों?
भारत सरकार ने ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ शुरू की है,क्यों?
जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश*
अभियान चला सभी लंबित नीलाम पत्र वादों को करें निष्पादित- डीएम