डॉ० सी० वी० रमण पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
डॉ० सी० वी० रमण पब्लिक स्कूल गाजी गौरा ( टेकनेवास) सिधवलिया में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार का प्रोजेक्ट बनाया था जो बहुत ही रोचक था। डॉ० शिवेंदु कुमार तिवारी ने बताया बच्चों के इस प्रोजेक्ट को देखकर हमें भी अपना बचपन याद आ गया।उन्होंने कहा कि वाकई ये बच्चें बहुत ही प्रतिभावान है।वहीं पूर्व DIG श्री राम नारायण सिंह ने बताया कि अब गांव दूर दराज का क्षेत्र नहीं रह गया है ।
अब गांव भी विज्ञान के क्षेत्र में बहुत ही आगे है।ये बच्चें बहुत ही होनहार है।इस अवसर पर विद्यालय की आराध्या सिंह का प्रोजेक्ट वाटर डिस्पेंसर मशीन, रौनक कुमार का वाटर साइकल और अयोध्या राम मंदिर,आलोक कुमार का वाटर कंजर्वेशन,अभिज्ञान कुमार के स्मार्ट विलेज,अभिषेक और बंटी का चंद्रयान 3,राजा का इलेक्ट्रिक कुलर,ज्योति का डाइजेस्टिव सिस्टम,प्रियांशु का हाइड्रोलिक प्रेसर मशीन,अंतरा का एक्सक्रेटरी सिस्टम,आदित्य का डेंसिटी ऑफ वॉटर,अंश का वॉल्कानो अदिति का प्रोजेक्ट ब्रेन सहित सैकड़ों बच्चों का प्रोजेक्ट बहुत ही सराहनीय रहा।
इस अवसर पर गोपालगंज के मशहूर डॉक्टर शिवेंदु कुमार तिवारी(MBBS,MS,ORTHO)पूर्व DIG श्री राम नारायण सिंह,भारत के महान गणितज्ञ प्रोफेसर डॉ० अनूप कुमार सिंह, साइंस फॉर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ० विवेक आनंद सर, शिक्षा विद मनीष कौशल,सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री सुरेश सिंह,श्री विजय कश्यप,श्री परमा बैठा प्राचार्य सुरेंद्र कुमार सुमन शिक्षक ओमप्रकाश यादव ,विद्यालय के सचिव श्री शंभू सिंह,निदेशक नंदू सिंह और प्राचार्या रूपा सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने बच्चों के प्रोजेक्ट को समझा और बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
यह भी पढ़े
“मेरठ सौरभ हत्याकांड से सबक सीखने की जरूरत है
सीवान में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर वरिष्ठ चिकित्सकों की हुई बैठक
कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में आयोजित 1008 कुण्डीय जनकल्याण शिव शक्ति महायज्ञ में उमड़ी भीड़