जे आर कान्वेंट दोन में विज्ञान मेला का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के दोन गांव स्थित जे आर कान्वेंट में विद्यालय के संस्थापक कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय की प्रथम पूण्यतिथि पर विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन आगत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर किया। इसके पश्चात भगणन गणेश, मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की पूजा अर्चना किया।
विज्ञान मेला में 80 बच्चों द्वारा विज्ञान के विभिन्न 35 स्टॉल लगाये गये थे। जिसमें श्रीराम मंदिर, नया संसद भवन, सौर मंडल, सेना के तेजस विमान, मानव शरीर के विभिन्न अंगों, कृषि, स्वास्थ्य, सिंचाई, आदर्श गांव आदि को दर्शाया गया।
विज्ञान मेला का निरीक्षण बिहार सरकार के सेवा निवृत सचिव व दरौली के पूर्व विधायक अजय द्विवेदी, शिक्षाविद सुधीर तिवारी, भारतीय वन सेवा के अधिकारी वीरेंद्र तिवारी, एयर इंडिया के सुरेश त्रिपाठी, अमरेंद्र मिश्रा, दयानंद आयुर्वेद कॉलेज सिवान के प्राचार्य डा0 प्रजापति त्रिपाठी, संजय कुमार बिहारी पांडेय, डा0 शशि भूषण सिन्हा अध्यक्ष आईएमए, डा0 शरद चौधरी प्रसिद्ध नेत्र सर्जन व सचिव आईएमए, डा0 राजन कल्याण सिंह, लक्ष्मी नर्सिंग होम, युवा उद्दमी रूपेश कुमार, गणेश दत पाठक, पं0 सुशल पांडेय, पैक्स प्रबंधक हृदया पांडेय, अनिल मणि तिवारी, राजीव चौबे सहित सैकड़ों लोगों ने किया।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में रघुनाथपुर के घायल राकेश पांडेय का पटना में ईलाज के दौरान हुई मौत
भाजपा के चार सौ पार की रणनीति पर करें काम .. कुंतल कृष्णन
भगवानपुर हाट की खबरें : आलाव बना बाजार वासियों का सहारा
लोकगायिका देवी व एक्टर व डाइरेक्टर दीप श्रेष्ठ को जीकेसी ने अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर किया सम्मानित
गोविंदानंद ठाकुरद्वारा आश्रम में मकर संक्रांति पर कन्या पूजन के साथ मासिक भंडारा आयोजित
गोविंदानंद ठाकुरद्वारा आश्रम में मकर संक्रांति पर कन्या पूजन के साथ मासिक भंडारा आयोजित