विज्ञान दिवस पर पेट्स जलालपुर में विज्ञान मेला का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के पेटल्स ईटरनल टेक्नो स्कूल, जलालपुर, अपहर के प्रांगण में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन अमनौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप व अमनौर के थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाये गए विज्ञान के हैरत अंगेज करने वाले मॉडल्स को देखकर अतिथियों ने उनकी सराहना की। जिसमें फायर सेफ्टी, फ्लड अलार्म, भूकंप सूचना प्रणाली, टॉफी डिस्पेंसर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, क्रॉप प्रोटेक्टर, स्मार्ट डस्टबिन आदि प्रमुख थे। आगत अतिथियों का स्वागत बच्चों ने गुलाब का फूल देकर तथा शिक्षकों ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र से किया।
स्वागत भाषण प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध निदेशक प्रो शिवानन्द उपाध्याय ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से शेखपुरा पंचायत के मुखिया ई. प्रतीक कुमार, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, विज्ञान शिक्षक जगन्नाथ चौधरी, राजन सिंह, राहुल मिश्रा, शांति भूषण, सरोज पासवान, तुलसी राय, मुरारी सिंह, मेराज अंसारी, चितरंजन तिवारी, मंतोष राय, नीलम सिंह आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक में मकान बनाने के बाद रखे ईट हटाने के विवाद में मारपीट,एक घायल
Raghunathpur:पंजवार जा रहे राहगीर को घायल कर अपराधियों ने लुटे पचास हजार
डुमरसन शिव मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम को ले निकली कलश यात्रा
24 घंटे का अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ शुरू.
24 घंटे का अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ शुरू