केवीके के वैज्ञानिक पुत्र ने बीसीईसीईबी की परीक्षा में बीसी ग्रुप में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के कृषि विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी के पुत्र आयुष राज सिंह ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में बीसी बिहार राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिला एवं राज्य का नाम रौशन किया है।
आयुष बचपन से होनहार एवं प्रथम वर्ग से हीं अव्वल रहा है। उसने उत्तरप्रदेश के देवरिया के लिटिल फ्लावर स्कूल सलेमपुर से मैट्रिक में आईसीएसई बोर्ड से 92.80% अंकों से पास किया एवं इंटरमीडिएट में वाराणसी के सनबीम इंग्लिश स्कूल से वर्ष 2022 में 95.33% अंकों से सीबीएसई बोर्ड से पास की है।
आयुष बचपन से हीं मेहनत करता था। पिछले 4 साल से 1 दिन भी क्लास में अनुपस्थित नहीं रहने के लिए उसे विद्यालय में कई मेडल मिला है। उसे मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट या अन्य कार्यक्रम में अलग-अलग अवार्ड मिला है।
उसने पहले प्रयास में हीं इस कठिन परीक्षा में राज्य में अनारक्षित श्रेणी में पांचवां एवं बीसी श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। आयुष ने अपनी सफलता का अंक श्रेय माता-पिता एवं शिक्षक को दिया है। अच्छे अंक प्राप्त करने पर घर परिवार एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बधाई दी है। वही चक्रवृद्धि निवासी लाल बाबू शर्मा का पुत्र प्रियदर्शी विश्वकर्मा को सामान्य श्रेणी में 669 एवं इ बी सी में 229 रैंक प्राप्त हुआ है ।
यह भी पढ़े
झमाझम बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें,बढ़ी लोगों की परेशानी
प्रख्यात समाजसेवी व शोषितों वंचितों की आवाज
जनता रिकॉर्ड मतों से एनडीए को जितायेगी- दिलीप सिंह
शून्य/ज़ीरो प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) क्या है?
आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा के कारण थाना परिसर में चला ओपीडी
पानापुर में सीएससी संचालक के घर से नकदी सहित लाखो के गहनों की चोरी