दुमदुमा में स्कूटी सवार को अनियंत्रित कार ने मारा टक्कर,घायल निजी क्लीनिक में भर्ती.
जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर मशरक थाना में लगा जनता दरबार.
श्रीनारद मीडिया विक्की बाबा, मशरक,सारण,बिहार
मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में शनिवार की दोपहर स्कूटी सवार को अनियंत्रित कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार घायलावस्था में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी बालदेव शर्मा का 30 वर्षीय पुत्र संजय शर्मा के रूप में हुई। घायल ने बताया कि वह अपनी प्रोफेसर पत्नी को ड्यूटी से लाने माघर बीएड कालेज जा रहें थें कि दुमदुमा गांव में कार सवार ने टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गए।
जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर मशरक थाना में लगा जनता दरबार
जमीनी विवाद के निपटारे के लिये मशरक थाना में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया। शनिवार को 1 बजे के बाद जनता दरबार की कार्रवाई शुरू हुई। अलग अलग क्षेत्रों से पुराने लंबित मामले में लोगों ने फरियाद को लेकर जनता दरबार में अपनी अपनी फरियाद की सुनवाई करायी। मौके पर अंचल निरीक्षक महेंद्र राम और थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में सारण जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना में लगाये गए जनता दरबार में पांच लंबित मामलों में दो का निपटारा किया गया।
वही तीन मामलों में सुनवाई की अगली तिथि दी गई। मौके पर अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने बताया कि जनता दरबार में शनिवार को एक भी नया मामला दर्ज नही हुआ वही पहले से पांच मामले लंबित थें जिनमें दो का निष्पादन कर दिया गया वही बचें तीन को अगले जनता दरबार कागजात की जांच पड़ताल के बाद सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई।
- यह भी पढ़े…..
- करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवक की गई जान.
- रा. उ. म. वि. मुस्तफ़ापुर उर्दू में 100 दिवसीय पठन अभियान अंतर्गत क्विज़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन.
- मुखिया पंचायत स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर छात्रों को करेंगे सम्मानित
- उद्योगपति ने अपने तीन बेटियों की अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से बारातियों समेत पूरे गांव को करवा रहा है हवाई सैर