बाइक सवार युवक को स्कॉर्पियो ने अपनी चपेट में लिया, बायां पैर कटा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया- सीवान मुख्यमार्ग के कुड़वा मस्जिद के पास एक अनियंत्रित स्कार्पियो और बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक का बायां पैर कटकर अलग हो गया। घायल युवक के छटपटाने से स्थिति दर्दनाक हो गयी।
बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीनभीड़िया निवासी चंद्रमा प्रसाद के पुत्र परमा प्रसाद 32 वर्ष और उनके चचेरे भाई मुन्ना कुमार 20 वर्ष है। दोनों घायलों को ग्रामीणो ने इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया। परमा प्रसाद की नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया ।
परमा प्रसाद का बायां पैर कटकर 50 मीटर दूर जाकर तड़पने लगा था। दृश्य भयावह और हृदय विदारक बन गया। दोनों घायल बाइक से कुड़वा बाजार पर दवा लेने बाइक से जा रहे थे कि अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। वहीं स्कॉर्पियो चालक स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिससे आवागमन घंटों बाधित हो गया। छोटी- बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं। वहीं घटना की सूचना पाकर एएसआई राजकुमार मिश्र,राजकुमार कशयप, आफताब आलम आदि ने पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया। गंभीर रुप घायल परमा प्रसाद की मां मरछिया देवी और पत्नी पूनम देवी की हालत रो-रोकर बेहाल है।
यह भी पढ़े
किसान मेला सह प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बड़हरिया प्रखंड के समूह के किसानों सर्वाधिक 23 पुरस्कर जीता
डुमरियाघाट में शीला यात्रा का श्रद्धालुओं ने किया जोरदार स्वागत
अनहद यात्रियों को अमनौर में बीडीओ ने किया भब्य स्वागत
यूपी की अब तक के खास समाचार पार्ट 2
नेपाल की काली गण्डकी नदी में मिली शिलाओं से मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा।
शिक्षक कभी रिटायरमेंट नही होते: विधायक