सीवान में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला,तीन लोग घायल
सीवान में मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर किया तोड़फोड़
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार समेत तीन लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद एक युवक का पैर कट गया है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामला जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भेड़िया गांव की है। घटना में घायल युवक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भेड़िया गांव निवासी चंद्रमा प्रसाद का 29 वर्षीय पुत्र परमा प्रसाद के रूप में हुई है। वहीं बाकी दो घायलों की पहचान बड़हरिया बाजार निवासी 19 वर्षीय सोनू कुमार, 18 वर्षीय सुजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की परमा प्रसाद को धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो सवार ने सड़क के किनारे मोबाइल पर बात कर रहे इन दोनों साइकिल सवार युवकों को रौंद दिया फिर फरार हो गया।
मौके से फरार हुआ चालक
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल परमा प्रसाद को स्थानीय लोगों के दौरान फानन में बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जिसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घायल दोनों साइकिल सवार युवकों का इलाज बड़हरिया स्थित एक निजी क्लीनिक में चल रहा है।
घटना में परमा प्रसाद की स्थिति नाजुक होने के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। दरअसल बताया जाता है कि परमा प्रसाद अपना बाइक लेकर कहीं जा रहे थे इसी दौरान बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भेड़िया गांव के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कार्पियो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारकर कुचलते हुए वहां से फरार हो गई।
घटना के थोड़ी दूर आगे जाने के बाद साइकिल सवार दो युवकों को धक्का मार दिया। एक साथ तीन लोगों को कुचलने के बाद स्कॉर्पियो सवार वहां से अपने स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गए सभी घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीवान में मरीज की मौत पर परिजनों ने जमकर किया तोड़फोड़
सीवान में सोमवार की देर रात एक मरीज के इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया है। इसके बाद अस्पताल के वार्ड में पहुंचकर तोड़फोड़ की। घटना में बढ़ते बवाल को देखकर चिकित्सक थोड़ी देर के लिए मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 60 वर्षीय वसीम अहमद का अचानक हार्ट अटैक की वजह से स्थिति गंभीर हो गई। घटना के बाद परिजन उन्हें लेकर आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया। इसके बाद उनकी लाश शुरू हुई लेकिन इलाज शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही उनकी मृत्यु हो गई।
इधर जैसे ही जानकारी मृतक के परिजनों को हुई उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मरीज की मृत्यु होने के बाद उनके परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कई टेबल कुर्सी उठाकर फेंक दिए। जिसके बाद बढ़ते हंगामा को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सक मौके से कुछ घंटों के लिए फरार हो गए। करीब 1 घंटे से अधिक समय तक चले हंगामा और तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया।
- यह भी पढ़े…………..
- देश में बिना डरे फैसले लेने वाली सरकार-राष्ट्रपति
- आधा दर्जन गांव में सियारों के आतंक से लोग भयाक्रांत
- वर्ष 2023-24 के लिए GDP 6.5% रहने का अनुमान, बेरोजगारी दर कम होकर 7.2% हुई