Breaking

पटना में 4 साल बाद स्कार्पियो लूटकाण्ड का  हुअस खुलासा

पटना में 4 साल बाद स्कार्पियो लूटकाण्ड का  हुअस खुलासा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

2019 में हुए घटना में शामिल तीन आरोपी सहरसा से गिरफ्तार, भेजे गए जेल

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

दानापुर रूपसपुर पुलिस ने स्कार्पियो लूटकांड में तीन आरोपियों को रविवार को सहरसा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बब्लू कुमार हरीयागाडी सदर थाना, लड्डू उर्फ विष्णुदेव महतो व अफरोज राइन रूपनगरा थाना सदर सहरसा जिले का निवासी है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पिछले 9 फरवरी 19 को रूपसपुर थाने के पंचवटी नगर आइएएस कॉलोनी से भागलपुर कहलगांव निवासी रवि कुमार से आधा दर्जन अपराधियों ने स्कार्पियो लूट लिया था। इसी मामले में रवि ने स्थानीय थाना में आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। जिसमें इस मामले को लेकर पूर्व में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली की स्कॉर्पियो लूटकांड में संलिप्त कुछ अपराधी सहरसा जिले में है। जिसके आधार पर सहरसा जिले के सदर थाने के हरीयागाछी व रूपनगरा गांव में छापेमारी कर बब्लू कुमार, लड्डू उर्फ विष्णुदेव व अफरोज राइन को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार बब्लू, लड्डू व अफरोज से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

 

यह भी पढ़े

बैन प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन हुआ सख्त

गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस को देने की घोषणा पर हुआ बवाल,क्यों?

संगीता टेक्निकल इन्स्टीच्यूट सह डिग्री कॉलेज बीसीए और बीबीए की छात्राओं के यूनिवर्सिटी टॉपर  बनने पर जश्न

भारत के लिए इतना क्यों महत्वपूर्ण है G20 का मंच?

भारत-अमरीका संबंध: सहयोग और संघर्ष क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!