Breaking

  भागलपुर से चोरी की स्कॉर्पियो शिवहर से बरामद, पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरों का सरगना

भागलपुर से चोरी की स्कॉर्पियो शिवहर से बरामद, पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरों का सरगना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

शिवहर: वाहन चोरी का, नंबर भागलपुर का। इंजन और चेचिस पर स्क्रेच। वाहन चोरी कर उसका फर्जी कागजात तैयार कर लुत्फ उठाने के शातिराना अंदाज का नगर थाने की पुलिस ने उद्भेदन किया है। शातिर व्यक्ति चोरी की स्कॉर्पियो पर बेखौफ चलता था। उसे तनिक भी अहसास नहीं था कि वह कभी पकड़ा भी जा सकता है। हालांकि चोरी का स्कार्पियो और शातिर व्यक्ति का करनामा पुलिस की नजरों में आ ही गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

शिवहर जिला का ही है चोरों का सरगना
शिवहर पुलिस ने चोरी की स्कॉर्पियो जब्त करते हुए वाहन चोर गिरोह के सरगना सुगिया कटसरी निवासी शंभू साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अवर निरीक्षक रामायण कुमार के आवेदन पर नगर थाने में शातिर वाहन चोर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। इसकी खुलासा शिवहर एसडीपीओ अनिल कुमार ने किया है। एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान कुछ पुलिस कर्मी नवाब हाईस्कूल के पास वाहन जांच कर रहे थे। यहां पर एक स्कॉर्पियो रोक कर जांच की गई। इसके बाद वाहन के कागजात की जांच की गई। पाया गया कि स्कॉर्पियो का चेसिस नंबर और इंजन नंबर को स्क्रेच कर दिया गया है। नंबर अपठनीय बना देने के चलते शक के आधार पर वाहन को जब्त कर लिया गया।

पूछताछ में वाहन चोरी की निकली*
एसडीपीओ ने बताया, शंभू साह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और वाहन के कागजातों की गहन जांच की गई, जिसमें वाहन चोरी और फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया। पाया गया कि शंभू साह जिस स्कार्पियो का उपयोग करता था, उसका नंबर भागलपुर जिले के लोधीपुर थाना के चौधरीडीह निवासी सोहित यादव की है। शंभू ने चोरी की स्कार्पियो का इंजन और चेसिस नंबर स्क्रेच कर सोहित यादव के नाम से वाहन का फर्जी कागजात बनाकर उक्त वाहन पर नंबर लगाकर घूम रहा था।

नगर थाना पुलिस ने लोधीपुर थानाध्यक्ष से सत्यापन कराने के बाद फर्जीवाड़ा और चोरी का मामला दर्ज करते हुए आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। बताया कि शंभू साह के खिलाफ शिवहर कोर्ट से नभी वारंट जारी किया था, जिसमें वह फरार चल रहा था।

यह भी पढ़े

 

iqoo z7s 5g smartphone with 64mp camera and 44w fast charging on discount – Tech news hindi

एकादशी के पावन पर्व पर जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा अस्सी घाट व रविदास घाट पर आमरस का वितरण किया गया

राष्ट्र निर्माण में लगे मेधावी हिंदी पत्रकारों को सादर नमन

भारत का नया संसद भवन व इसकी आवश्यकता!

Leave a Reply

error: Content is protected !!