विश्व ऑटिज्म दिवस पर स्काउट- गाईड ने निकाली जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर छपरा ग्रामीण (सारण):
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयं सेवकों के द्वारा निकाली गई। जिसको हरी झंडी जिला पदाधिकारी सारण डॉ. नीलेश चन्द्र देवड़े, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन गिरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश के द्वारा संयुक्त रुप से दिखा कर रवाना किया गया।
मुख्य अपर समरहर्ता सारण गंगा कांत ने बताया कि व्हाट इज अर्थात प्रोपरायम तारीख न्यूरोडेवलपमेंट विकार है जो एक प्रकार की विकलांगता की श्रेणी में आता है। जिसके कारण बच्चों में संज्ञा भावनात्मक, सामाजिक, व्यक्तिगत तथा संप्रेषण विकास प्रभावित होता है एवं बच्चे अपने आप में खोया-खोया से रहते हैं। ऐसे बच्चों में शीघ्र पहचान और प्रभाव को कम किया जा सकता है। यह रैली आम जनों को जागरूक करने के लिए है। यह रैली जिला बुनियादी केंद्र सारण के सहयोग से साइन संभाले से गांधी चौक तक प्रभात फेरी के रूप में निकाली गई है। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक जिला बुनियादी केंद्र सारण में जिला स्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसमें चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़़े
आपदा प्रभावित को पूरा लाभ मिलेगा, विचौलिया प्रथा समाप्त हो .. विजयशंकर दुबे
पुलिस पर हमला करने के मामले के दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल
सोंधानी में आग लगने से फुस का घर जला
बिहार के नवादा जहरीली शराब कांड में थम नहीं रही मौतें, मृतकों की संख्या बढ़कर 14.