सीआरसी में अद्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू
श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान(बिहार):
सिवान जिला सहित पूरे प्रखंडों के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग l से Vlll तक के विद्यार्थियों के लिए सम्पन्न अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 के व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं की जॉच CRC पर शुरू हुई।
वही राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के निदेशानुसार प्रश्नपत्र- सह – उत्तर पुस्तिकाओं की जॉच चिन्हित CRC में दिनांक 27/09/2024 से 01/10/2024 तक 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक संचालित होगी।
आपको बताते चले कि बगौरा पंचायत के (CRC) संकुल संसाधन केन्द्र लाल बहादुरी शास्त्री सह इंटर कॉलेज में प्रारंभिक विद्यालयों के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 के वर्ग 3 से 8 तक लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र – सह – उत्तर पुस्तिकाओं की जांच संकुलाधीन विद्यालयों से नामित प्रतिनियुक्त परीक्षकों द्वारा की जा रही हैं।
वही वर्ग 1 व 2 के छात्र/छात्राओं का ई – शिक्षकोष पोर्टल के माध्यम से आयोजित वर्ग l एवं ll की मौखिक परीक्षा के मूल्यांकन मूल विद्यालय में ही किया जायेगा।
इस दौरान दिनांक 03/10/2024 तक प्रत्येक छात्र/छात्राओं के परिणाम को मूल्यांकन पंजी में अंकित करना हैं और प्रगति पत्रक पर भी विद्यार्थियों के परिणाम को अंकित करने का काम इसी अवधि में पूरा करना हैं।
ताकि दिनांक 05/10/2024 को छात्र /छात्राओं का परीक्षा परिणाम प्रकाशन अभिभावक शिक्षक बैठक (PTM) में किया जाना हैं। विद्यालय प्रधान का दायित्व होगा कि वर्गवार संधारित प्रगति पत्रक को कार्यक्रम के बाद पुनः प्रगति पत्रक को वापस संग्रहण करते हुए सुरक्षित रखेंगे। ताकि वार्षिक परीक्षा के पश्चात् प्रत्येक छात्र/ छात्राओं को प्रगति पत्रक हस्तगत कराया जा सके।
वही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने स्तर से सम्बंधित केन्द्रों के विद्यालय प्रधान को मूल्यांकन निदेशक के रूप में नामित किये हैं। ताकि उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन समय पर हो।
बगौरा CRC मूल्यांक केन्द्र के प्रधान ओम प्रकाश सिंह मूल्यांक निदेशक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए दिखे।
तथा मध्य विद्यालय बगौरा के डॉ मिथिलेश कुमार और UMS बगौरा संस्कृत के अखिलेश्वर मिश्र प्रधान परीक्षक के रूप में मूल्यांकन कार्य को लेकर सक्रिय रहे।
परीक्षक : विकाश कुमार, अमरेन्द्र तिवारी, सुधांशु कुमार ठाकुर, विजय कुमार, देवेन्द्र सिंह, विजय शंकर, ललन राम, जनार्दन सिंह, उत्तम कुमार, रेखा कुमारी, कुणाल कश्यप, प्रेमनाथ प्रसाद, कांति कुमारी, मनीष कुमार, लालदेव रावत, आशिया परवीन , संध्या कुमारी, संजीता कुमारी, अमित राम, आदि ने लाल पेन से उत्तर पुस्तिकाओं की जॉच गहनता से कर रहे थे।