सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए नामनिर्देशन पत्रों की गई संवीक्षा 

सारण स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए नामनिर्देशन पत्रों की गई संवीक्षा
स्नातक में 9 नामांकन पत्र स्वीकृत 2 अस्वीकृत,
शिक्षक में सभी 12.नामांकन स्वीकृत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ चंद्रशेखर‚ छपरा (बिहार)

 

छपरा. बिहार विधान परिषद के लिए होने वाले 03 सारण स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन तथा शिक्षक उप निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य मंगलवार को संपन्न हुआ. आर.ओ. और उनकी टीम के द्वारा सभी नामांकन पत्रों की सूक्ष्मता से जांच की गई. स्क्रूटनी में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 9 नामांकन स्वीकृत एवं 2 नामांकन अस्वीकृत किए गए जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सभी 12 नामांकन पत्र स्वीकृत कर लिए गए.
संवीक्षा प्रक्रिया की पूरी रिकॉर्डिंग कराई गई. जिनका नामांकन अस्वीकृत किया गया उनमें वीआईपी के समरेंद्र बहादुर सिंह तथा निर्दलीय रजनीश कुमार सिंह शामिल हैं. अंतिम रूप से विधिमान्य नामनिर्देशन पत्र की सूची इस प्रकार रही:-

03- सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र:-
—————————-
1 महाचंद्र प्रसाद सिंह – बीजेपी
2 वीरेंद्र नारायण यादव – जेडीयू
3 अर्जुन प्रसाद यादव – निर्दलीय
4 चंद्र किशोर प्रसाद यादव- निर्दलीय
5 ध्रुव नारायण प्रसाद – निर्दलीय
6 फ़जले अली। – निर्दलीय
7 लालू प्रसाद यादव – निर्दलीय
8 शाजिद आलम – निर्दलीय
9 सुशील कुमार पांडेय- निर्दलीय

03 – सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र:-
—————————-
1 आनंद पुष्कर सीपीआई
2 धर्मेंद्र कुमार सिंह बीजेपी
3 अतुल कुमार तिवारी निर्दलीय
4 आफाक अहमद निर्दलीय
5 चंद्रमा सिंह निर्दलीय
6 जयराम यादव निर्दलीय
7 नवल कुमार सिंह निर्दलीय
8 मनीष कुमार शेखर निर्दलीय
9 रणजीत कुमार निर्दलीय
10 लक्ष्मी कुमारी निर्दलीय
11 शबनम आरा निर्दलीय
12 संजय कुमार सिंह निर्दलीय
16 तक अभ्यर्थिता वापस लेने की तिथि निर्धारित है.
इस अवसर पर आयुक्त सर्वानन एम., आयुक्त के सचिव सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी विश्वनाथ चौधरी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, अपर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी व दिलीप कुमार सिंह तथा आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, सचिवालय सहायक संजय कुमार, संदीप कुमार, प्रभात कुमार सिंह, आशीष कुमार व अनूप कुमार महतो सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

रेल ट्रैक पर सिक्का रख कर रोक देते थे ट्रेन, बिहार में फिल्मों की तरह शराब की स्मगलिंग

छपरा में राजद नेता सुनील राय का अपहरण‚ अपराधियों ने कार्यालय से घसीटते हुए स्कॉर्पियो में बैठाया

दरौली पुलिस ने एक साथ पांच हथियार के साथ पांच अपराधियों  को किया गिरफ्तार

देवताओं से ज्यादा सुख कथा सुनने और सुनाने वाले को मिलता है ः बाल आनंद जी महाराज

पियाउर में अजमत ए मुस्तफा कान्फ्रेंस 17 मार्च को

Leave a Reply

error: Content is protected !!