बिहार विधानसभा के बाहर लड्डू खिलाने को लेकर विधायकों में हाथापाई,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को भाजपा का दांव उलटा पड़ गया। नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam Case) मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत मिलने की खुशी में राजद विधायकों ने एक-दूसरे को विधानसभा के बाहर मिठाई-लड्डू खिलाए।
हालांकि, भाजपा (Bihar BJP) को राजद की खुशी रास नहीं आई। राजद विधायकों ने भी आग में घी डालने का काम किया और भाजपा विधायकों को मिठाई खिलाने चले गए, जिसके बाद दोनों पार्टी के विधायकों के बीच विधानसभा के बाहर हाथापाई हो गई।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सभी भाजपा विधायक यहां थे और हमने उनके लिए (राजद) अंदर जगह छोड़ दी, लेकिन बाहर आकर वे गुंडागर्दी कर रहे हैं। लड्डू खिलाने के बहाने धक्का-मुक्की कर रहे हैं। राजद के विधायकों ने हमें परेशान किया। मैं राज्यपाल से इसकी शिकायत करूंगा।
दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मंगलवार को सदन में माइक तोड़ने को लेकर विधायक लखींद्र पासवान समेत भाजपा के दो विधायकों को दिनों को लिए सस्पेंड कर दिया था। इसी के विरोध में विधानसभा के बाहर भाजपा के सभी विधायक राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
इसी दौरान दिल्ली से खबर आ गई कि लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को नौकरी के बदले जमीन मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई है, जिसके बाद राजद विधायकों में खुशी की लहर दौर गई। विधानसभा में मिठाइयां बंटने लगी। राजद विधायक जब भाजपा के नेताओं को मिठाई खिलाने गए, तो मामला उग्र हो गया और पक्ष-विपक्ष में हाथापाई हो गई।
राबड़ी देवी से अबु दोजाना ने 7.5 लाख की जमीन 3.5 करोड़ में खरीदी
जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी औऱ राजद नेता अबु दोजाना की मुश्किलें बढ़ सकती है। जमीन की खरीद-बिक्री मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सबूत मिलने के दावे के बीच कंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) दोजाना से बहुत जल्द पूछताछ कर सकती है।
ईडी ने पिछले दिनों जब इस प्रकरण में पटना स्थित अबु दोजाना के ठिकानों पर छापा मारा तो इस दौरान ईडी के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार, नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू प्रसाद पर आरोप है कि चार लोगों से महज साढ़े सात लाख रुपये देकर करोड़ों की जमीन के चार टुकड़े हासिल किए थे।
फिर बाद में यह जमीन राबड़ी देवी ने दोजाना को साढ़े तीन करोड़ रुपये का भारी लाभ लेते हुए बेच दिया। इस बाबत पैसों के लेन-देन के भी अहम सबूत प्रवर्तन निदेशालय को मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि इसी को आधार बनाकर सीबीआई दोजाना पर शिकंजा कस सकती है।
हालांकि, इसके पहले उन्हें नोटिस दी जाएगी और पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इस मामले में अधिक जानकारी के लिए जांच एजेंसी आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। बता दें कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की अलग जांच चल रही है।
लालू परिवार के मॉल का काम देखते थे दोजाना
बता दें कि अबु दोजाना राजद के पूर्व विधायक हैं और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीब माने जाते हैं। वे लालू परिवार के पटना के सगुना मोड़ पर बनाए जा रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल का काम देख रहे थे। अबु दोजाना पर लालू परिवार की कई और कारोबार में साझेदार होने और विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।
- यह भी पढ़े…………
- महिला दिलस पर महान महिलाओं को लेकर लगी प्रदर्शनी,निखर कर सामने आयीं प्रतिभाएं
- बीपीएससी ने एलडीसी बहाली प्रक्रिया को लेकर नया नोटिस जारी किया
- भारी संख्या में निकल रहा आंगनबाड़ी केंद्र के विभिन्न पदों पर बहाली