एस डी एम ने किया अंचल कार्यालय का निरीक्षण ,कर्मियों ने मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
महाराजगंज एस डी एम संजय कुमार ने बुधवार ने अंचल कार्यालय भगवानपुर पहुंच कार्यालय के संचिका एवं कार्य प्रणाली का गहन रूप से निरीक्षण किया । इस अवसर पर सी ओ रंधीर कुमार भी उपस्थित थे ।
निरीक्षण के क्रम में एस डी एम् ने आर टी पी एस , दाखिल खारिज , परिमार्जन , आय , निवास , जाति प्रमाण पत्र , भू मापी , आई डब्लयू एस , राजस्व वसूली , लोक शिकायत , के निर्गत एवं लंबित आवेदनों का
जांच किया । इस दौरान उन्होंने जल जीवन हरियाली के संचिका का भी जांच किया ।
इस अवसर पर एस डी एम श्री कुमार ने अंचल कार्यालय के कर्मियों तथा हलका कर्मचारियों को कार्य शैली में सुधार लाने तथा आवेदकों को नाहक में परेशान नहीं करने की चेतावनी दी । एस डी एम द्वारा कार्यालय की निरीक्षण के दौरान कई कर्मी अपने अधूरे पंजियो को दुरुस्त करते देखे गए । जिन जिन कर्मियों की पंजी संधारण में कमी पाई गई । उन्हें एस डी एम ने जम कर फटकार लगाते हुए दुरुस्त करने की हिदायत दिया ।
एस डी एम के अंचल कार्यालय के कर्मियों के हड़कंप देखा गया । इस अवसर पर प्रभारी सी आई जनार्दन राम , अंचल नजीर बाल देव प्रसाद , प्रधान सहायक संतोष कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
चोरों ने की बड़हरिया में कर्कटनुमा मकान से 25 हजार रुपये की संपत्ति चोरी
बंदर अपने बच्चे के साथ खुद का इलाज करवाने पहुंचा निजी अस्पताल.
एयरफोर्स जवान से लूटपाट, बच्चे समेत तीन को मारा चाकू, पत्नी की मौत.
ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर जिससे दो युवक हुए घायल
पिता नाबालिग बेटी का कर रहा था सौदा, पीड़िता ने थाने पहुंचकर कराया केस दर्ज.
नहर पुल से गिरने पर एक युवक की हुई मौत, युवक की बीस रोज पूर्व हुई थी शादी
शादीशुदा शख्स ने किशोर के साथ जबरन अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाया.
बस में सवार हुई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, आरोपी चालक और खलासी गिरफ्तार.
छात्रा को मनचले ने छेड़ा, फिर फंदे से लटकती मिली लाश