संवेदनशील क्षेत्रो में एसडीओ व डीएसपी ने किया फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
होली के दौरान विधि ब्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसडीओ एवं डीएसपी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में फ्लैग मार्च किया गया।होली को लेकर प्रशासन द्वारा पूरे इलाके में विशेष चौकसी बरती जा रही है।इसी को लेकर शनिवार की शाम एसडीओ विनोद तिवारी एवं डीएसपी इंद्रजीत बैठा भाड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानो के साथ पहुचे एवं स्थानीय पदाधिकारियों को साथ लेकर थाना क्षेत्र अतिसंवेदनशील बकवां,रसौली,पानापुर सहित अन्य गांवों में फ्लैग किया एवं लोगों शांतिब्यवस्था बनाए रखने की अपील की।मालूम हो कि पूर्व में बकवां गांव में संप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया था।जिससे वहा विधि ब्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी।इसको लेकर बकवां गांव पर हमेशा से ही प्रशासन की विशेष नजर रहती थी।फ्लैग मार्च में बीडीओ महम्मद सज्जाद सीओ रंधीर प्रसाद थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया सहित अन्य पदाधिकारी के अलावे भाड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।
यह भी पढ़े
बिहार:होली के दिन सभी कार्यक्रम पर लगी रोक, होलिका दहन व शब ए बारात को लेकर सरकार ने दिखाई सख्ती
Raghunathpur:कडसर मुखिया शारदा देवी ने पंचायत वासियों को दी होली की शुभकामना
आंदर:शिक्षक दम्पति का पुत्र शिवम राज ने इंटर साइंस में 454 अंक प्राप्त कर बना ब्लॉक टॉपर
घर में ही पत्नी से करवा रहा था वेश्यावृत्ति, मना किया तो प्राइवेट पार्ट में डाली शराब की बोतल