मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न कराने को ले एसडीओ ने किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में रविवार की शाम को एसडीएम रामबाबू बैठा ने मुहर्रम पर्व को सामाजिक सौहार्द और आपसी एकता के साथ संपन्न कराने को लेकर लाइसेंसधारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने आपसी भाईचारा के साथ मुहर्रम पर्व को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी पर्व आपसी एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं। कहा कि सभी धर्मों के लोगों के एक साथ मिलकर पर्व मनाने से आपसी मुहब्बत बढ़ती है।
उन्होंने सबका आह्वान करते हुए जिला प्रशासन को शांत वातवारण में पर्व मनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी चौक- चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेटों के पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। साथ ही, करबला मेला और संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि तमाम लाइसेंसी को अखाड़ा जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है।इस दौरान कर्बला बाजार और रात्रि जुलूस में प्रकाश की व्यवस्था पर चर्चा हुई। मुहर्रम मेला के जुलूस और पहलाम की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।समाज मे अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जायेगी। वहीं डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।
सभी धर्मों के लोगों द्वारा एक साथ मिलकर मुहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। सभी लोगो ने शांतिपूर्वक पर्व मनाने की बात पर सहमति जताई। एसडीएम रामबाबू बैठा ने 107 के कार्रवाई पर चर्चा करते हुए थाना में मिलने को कहा। बैठक में उपस्थित तमाम लोगों ने अखाड़े की तमाम विधि व्यवस्था सहित अखाड़ों और जुलूसों के रूटों की जानकारी दी और मेले से संबंधित बातों को रखीं।
इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, बीपीआरओ सूरज कुमार, सीओ अनिल श्रीवास्तव, आरओ राकेश आनंद, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, थानाध्यक्ष पंकज कुमार आदि के साथ ही पूर्व मुखिया अली इमाम खान, बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, रिंकू तिवारी,मुखिया संजय प्रसाद मुर्तुजा अली पैगाम,पूर्व मुखिया हसमुद्दीन खान, जकरिया खान, मुखिया राजीव सिंह, बीडीसी सदस्य मकसूद आलम, दाऊद खान,महताब खान, लक्की बाबू, मुखिया श्रीराम साह,मुखिया राम इकबाल साह,बीडीसी सदस्य पति सफीक अहमद,कमालुद्दीन अहमद, संतोष चौहान, मुखियापति संजय कुमार, सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
रोडवेज बस डीसीएम की आमने सामने की टक्कर 21 घायल दो की मौत
विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे क्या है?
मशरक की खबरें : बहियारा चवर में अपाची बाइक पर पर नीलगाय कूदी, एक की मौत, दूसरा घायल
श्रावण माह के तीसरे सोमवारी को मेंहदार मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोपालगंज पुलिस ने बालाहता फायरिंग का किया उद्भेदन
सीएम की लगी फटकार…तो एक्टिव हुई पुलिस
मुझे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रहीं, मेरे ‘लव लेटर्स’ का जवाब जल्दी दो- पंजाब गवर्नर
रघुनाथपुर: सावन की तीसरी व मलमास की पहली सोमवारी पर शिवालयों में लगी भक्तो की भीड़
क्या है भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का इतिहास, कब हुई थी शुरुआत?
क्या ASI सर्वे से खुलेंगे ज्ञानवापी के सारे राज?