सरस्वती पूजा एवं शबे बरात को ले एसडीओ ने शांति समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सरस्वती पूजा एवं शबे बरात के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर के कार्यालय प्रकोष्ठ के प्रांगण में शांति समिति सदस्य सिवान की एक बैठक आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने किया । इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संग अनेकों थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
बैठक एस डी ओ ने शब ए बरात और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रकाश तथा सफाई पर विशेष निर्देश दिया, और सभी शांति समिति सदस्य गण से मिल जुल कर आपसी सहयोग के साथ शांति सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया।
बैठक में दोनों त्यौहारों को शांति सौहार्द के साथ मनाने पर विचार विमर्श किया गया, बाइकर पर विशेष नज़र रखने तथा विसर्जन जुलुस में डी जे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने पर ज़ोर दिया गया। इस मौके पर सदर के अनेकों गणमान्य समाज सेवी व्यक्ति उपस्थित रहे इनमें सामाजिक कार्यकरता मुमताज़ अहमद, दयानंद प्रसाद, अधिवक्ता प्रवीण कुमार गोप, कैलाश कश्यप, इंतेखाब अहमद, डॉ अली असगर सिवानी, मुहम्मद कलीम बबलू शाह अधिवक्ता गणेश राम, मुर्तुजा अली कैंसर, कृष्ण प्रसाद उमर फरीद, ओम प्रकाश, नन्द लाल आमिर नसीम दरबार राम प्रकाश कार्तिक आनंद अमरेंद्र, राजेश कुमार, शुक्ला एजाज़ अली, चंद्र शेखर, संतोष, विनीत, सुधांशु, राजेश, दिलीप, अमित, दीपू, आदि उपस्थित रहे,।
यह भी पढ़े
निःशुल्क आपरेशन शिविर का हो गया समापन
तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे व विधायक रामचंद्र यादव ने लगाई चौपाल
मिल्कीपुर में रोड शो करेंगी डिंपल यादव
अमेरिकी नीति में जन्मसिद्ध नागरिकता और इसका प्रभाव
सुशील मोदी को पद्म सम्मान, शारदा सिन्हा बनीं पद्मभूषण
केन्द्र सरकार ने पद्म पुरस्कार 2025 की घोषणा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित किया