एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
मथुराधाम घाट पर गंगा महाआरती का हो सकता है आयोजन ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
एसडीओ डॉ. प्रेरणा सिंह ने शुक्रवार को गंडक नदी के किनारे स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया .उन्होनें सारंगपुर डाकबंगला ,भोरहा ,रामपुररुद्र ,कोंध मथुराधाम घाटों का निरीक्षण किया एवं मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया .उन्होंने कहा कि घाटों की समुचित सफाई ,खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग करायी जाएगी ताकि व्रतियों को छठ पूजा के दौरान कोई परेशानी न हो .
वही पर्यटक स्थल के रूप में विख्यात कोंध मथुराधाम घाट पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधयों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि आपलोगों का अपेक्षित सहयोग मिला तो इस घाट पर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा महाआरती का आयोजन कराया जा सकता है .ग्रामीणों के सकारात्मक रुख को देखते हुए लोगो को इसबार मथुराधाम घाट पर गंगा महाआरती का कार्यक्रम आयोजित होने की उम्मीद है .
निरीक्षण के दौरान बीडीओ राकेश रौशन ,सीओ रणधीर प्रसाद ,जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ,पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ,पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि रणविजय सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि डॉ. वकील राय ,ललन महतो ,जलेश्वर मांझी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने वाली सानवी को जन्मदिन पर संत समाज ने दी बधाई शुभकामनाएं।
हरियाणा में पंचकूला प्रेस भवन के लिए गंभीर है सरकार : एमडब्ल्युबी।
निगरानी के हाथों चढ़े तरैया बीडीओ, लाखों की सम्पत्ति का हुआ खुलासा
क्राइम की योजना सुपरस्टार शटर कटवा गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार