एसडीओ ने प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों सहित सारण तटबंध का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर/तरैया(सारण)
सारण जिले के मढ़ाैरा अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को प्रखंड ,अंचल ,सीएचसी सहित अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया .इस दौरान सीएचसी में दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए जुटी भीड़ देख उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी की जमकर फटकार लगायी .
ग्रामीणों ने एसडीओ से शिकायत किया कि प्रमाणपत्र के हमें सीएचसी का चक्कर लगाना पड़ रहा है .उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी को प्रमाणपत्र वितरण सहित अन्य कार्यो की जानकारी सूचना पट्ट पर अंकित करने की हिदायत दी .
उन्होंने प्रखंड कार्यालय ,अंचल कार्यालय ,मनरेगा सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया .बाद में उन्होंने सारण तटबंध के सरौजा भगवानपुर से कोंध मथुराधाम के बीच जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गये कटावरोधी कार्यो का भी निरीक्षण किया .
इस दौरान राकेश रौशन ,प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष नेमा सिंह ,बसहिया पंचायत के मुखिया अमरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
मढौरा एसडीएम ने प्रखण्ड मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण
मस्तीचक आई हॉस्पिटल के द्वारा शिविर लगा एक सौ से अधिक रोगियों का हुआ आंख जांच
दीदीजी फाउंडेशन ने आयोजित किया नि: शुल्क ब्यूटी मेकअप कार्यशाला
गया में चार खोखा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, घर पर चढ़कर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग