कार्यपालक सहायकों के हड़ताल से बाधित आरटीपीएस सेवा का एसडीओ ने किया निरीक्षण
काउंटर और कार्यालय खुले रहे लेकिन नहीं हो रहे है कोई कार्य
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायकों के हड़ताल से कार्य दूसरे दिन भी बाधित रहा।
मंगलवार को एस डी ओ महराजगंज रामबाबू कुमार ने प्रखंड कार्यालय के
आर टी पी एस काउंटर पर पहुंच बाधित कार्यों का जायजा लिया । एस डी ओ ने कहा कि
कार्यपालक सहायकों का हड़ताल ऐसे अवधि में शुरू हुआ है जब वितिय वर्ष समाप्ति का
माह चल रहा है । जिला प्रशासन इस हड़ताल से काफी सख्त है । अगर हड़ताल समाप्त
नहीं हो रहा है तो प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार करेगी । हड़ताल की सूचना नहीं मिलने
के कारण जाति , आय , निवास के लिए काउंटर पर सुबह से ही खड़े लोगों नीरज कुमार , पवन
कुमार , बेबी कुमारी , सुमन सिंह , निशा खातून आदि ने एस डी से मिल अपनी समस्या सुनाई ।
प्रखंड , अंचल , ई किसान कार्यालय , आपूर्ति कार्यालय सहित सभी कार्यालय के ताले तो खुले थे लेकिन कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से पूरा काम बाधित था । इस अवसर पर बी डी ओ डॉ अभय कुमार , सी ओ युगेश दास भी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
आजमगढ़ में किसान का गला काटकर उतारा मौत के घाट.
राजस्थान में पति के सामने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म.
हमरा नीको ना लागे राम गोरी को करनी…..महेन्द्र मिसिर.
देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, महाराष्ट्र, गुजरात, मप्र के जिले में नाइट कर्फ्यू.