गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर को ले एसडीओ मढ़ौरा ने सारण तटबंध का किया निरीक्षण.
श्रीनारद मीडिया,रमेश मिश्रा,पानापुर,(सारण).
प्रखंड में गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने सारण तटबंध का निरीक्षण किया एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष रूप से भ्रमण करके तटबंध की स्थिति को जाना।पानापुर बीडीओ मोहम्मद सज्जाद एवं सीओ रणधीर कुमार के साथ तटबंध का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ श्री तिवारी ने तटबंध के मजबूतीकरण के लिए विभाग द्वारा किए गए कार्यों का भी जायजा लिया एवं जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों से जलस्तर का अपडेट प्राप्त करते हुए सदैव सतर्क रहने का निर्देश दिया।
पानापुर प्रखंड के सोनबरसा सलेमपुर पृथ्वीपुर सरोजा भगवानपुर करचोलिया एवं चकिया समेत विभिन्न स्थानों पर तटबंध का निरीक्षण करते हुए एसडीओ श्री तिवारी ने नदी के मुख्य धार पर क्षरण की सूचना प्राप्त होने के बाद तटबंध से काफी दूर मुख्य धार तक पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
इस संबंध में एसडीओ श्री तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों आए समुद्री तूफान ताउते एवं यास के कारण मौसम में अचानक आए परिवर्तन के वजह से गंडक नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा के अनुसार जलस्तर बढ़ा था जो अब घटना शुरू हो गया है और सारण जिले के अंदर सारण तटबंध के कमजोर बिंदुओं को चिन्हित कर मजबूतीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया है,
फिर भी सतर्क रहने की जरूरत है और आने वाले समय में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विभागीय पदाधिकारी हमेशा अलर्ट पर हैं।मौके पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार कनीय अभियंता राजीव प्रभाकर समेत अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
ये भी पढ़े….
- “हम शपथ लेते हैं- न तो तम्बाकू उत्पादों का सेवन करेंगे न ही अपने परिचितों को तम्बाकू सेवन के लिए प्रेरित करेंगे”
- सांसद की अगुआई में शहर में चला सैनिटाइजिंग अभियान
- कोविड-19 टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों के खिलाफ चलेगा जागरूकता अभियान.
- प्रेरणास्रोत थे डॉ रफत हुसैन: जिलाधिकारी
- जामो बाजार में सड़क के बीच में कई बिजली पोल बरकरार, बन गयी सड़क