एसडीओ ने महाराजगंज बीडीओ को संसाधन केन्द्र मुक्त कराने का दिया आदेश
संसाधन केन्द्र को वर्षो से अंचलाधिकारी द्धारा बनाया गया है अपना निवास
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महाराजगंज प्रखंड में बने संसाधन केन्द्र को वर्षो से अंचलाधिकारी द्धारा अपना निवास बनाया गया है।जिसपर संज्ञान लेते हुए एसडीओ संजय कुमार ने बीडीओ को पत्र के माध्यम से संसाधन केन्द्र मुक्त कराने का आदेश दिया है।एसडीओ ने अपने पत्र में कहा है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महाराजगंज द्धारा समर्पित की गई प्रतिवेदन के आलोक में निर्देशित करना है कि शिक्षा विभाग सन्दर्भित संसाधन केन्द्र यथाशीघ्र मुक्त कर दे।
विदित है कि 20 जनवरी में ही एसडीओ ने संसाधन केन्द्र मुक्त करने का पत्र बीडीओ को दिये।बावजूद अंचल कर्मीयों प्रमुखत प्रधान सहायक,नाजीर की मिलीभगत का खामियाजा प्रखंड का शिक्षा विभाग भुगत रहा है।इतना ही नहीं सुत्रों की माने तो अंचल कार्यालय का जिला स्तरीय पदाधिकारी अगर औचक निरीक्षण करते है तो भर्ष्टाचार की संलिप्तता उजागर होगी।ताजा तरीन उदाहरण अनुमण्डल के वरीय अधिवक्ता कृष्णकांत सिंह से अंचल कर्मीयों की तु तु मैं मैं 2 अप्रैल 2022 को मिली।
यह भी पढ़े
ठाकुरबाड़ी से करोड़ों रुपये की 13 मूर्तियों की लूट, महंत की हत्या.
मां बच्चों के साथ खुद में लगायी आग,क्यों?
एसपी ने थानेदार को क्यों किया सस्पेंड?