एसडीओ ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष शिविर में फोटो सुधार का किया निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के अभी मतदान केंद्रों पर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान 2024 के तहत नए मतदाताओं का नाम जोड़ने,फोटो अन्य त्रुटियों को सुधार करने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने का विशेष शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को एसडीओ रोचना माद्री ने बीआरसी के सभागार में बीएलओ के साथ बैठक कर फोटो सुधार कार्य का निष्पादन किया ।
इस बैठक में प्रखंड के सभी 169 बीएलओ उपस्थित थे । जिसमे उन्होंने बीएलओ से प्रपत्र 6,7 एवं 8 का पंजी को जमा कराया गया।उन्होंने बताया की इसके बाद प्रपत्र 6, 7एवं 8 को 22 जनवरी के बाद पुनः लिया जाएगा। इस अवसर पर एसडीओ ने बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव कार्य राष्ट्र की मजबूती प्रदान करने का काम है ।
मतदान का अहर्ता रखने वाले हर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए । इसलिए सभी बीएलओ का दायित्व होता है कि छूटे एक एक व्यक्ति का नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची से जोड़ दें ।इस मौके पर अनुमंडलीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार, बीडीओ डॉ.कुंदन आदि अधिकारी उपस्थित थे।
सात लीटर शराब के साथ तस्कर आरकेष्ट्रा संचालक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में संचालित हो रहे आरकेष्ट्रा के अड्डा से शराब का तस्करी करने वाला एक धंधेबाज को गुरुवार को पुलिस ने सात लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार धंधेबाज सारण जिला के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के लड्डन मिया बताया जाता है।गिरफ्तार धंधेबाज महमदपुर गांव में रहकर आरकेष्ट्रा संचालन के आड़ में शराब तस्करी का भी काम करता है। एसआई सुजीत पासवान ने शराब के साथ गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की गिरफ्तार शराब तस्कर को शुक्रवार को जेल भेजा गया।
यह भी पढ़े
तालाबों से बढ़ेगा भूजल का स्तर,कैसे?
बिहार में स्कूलों के जर्जर भवन किए जा रहे ध्वस्त,क्यों?
परौणा गांव के टीम ने से जगदीशपुर को हराया
बिहार में स्कूलों के जर्जर भवन किए जा रहे ध्वस्त,क्यों?
विश्वविद्यालयों-कालेजों के खाते में पड़े 2000 करोड़ पर केके पाठक का एक्शन,क्यों?
वर्ष 2024 के लिये योजनाबद्ध अंतरिक्ष मिशन क्या हैं?