विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का एसडीओ ने किया समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता बनने का अहर्ता रखने वाली महिलाओ का नाम मतदाता सूची में हर हालत में नाम जोड़ने का हिदायत एसडीओ रोचना माद्री ने बुधवार को बीएलओ के बैठक में निर्देश दिया । चुनाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नही करने का हिदायत दिया ।
उन्होंने कहा कि महिला एवं युवा मतदाता का मतदाता सूची में नाम जरूर जोड़ा जाय । उन्होंने कहा कि शादी कर ससुराल आई नई दुल्हनों , 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाली किशोर एवं किशोरियों का नाम
प्रपत्र 6 के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ें । उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध सख्त करवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि मृत मतदाताओं , दूसरे जगह रहने वाले मतदाताओं की भी पहचान कर प्रपत्र 7 के तहत मतदाता सूची से नाम नाम हटावें तथा नाम सुधार कराने के लिए प्रपत्र 8 के तहत करवाई करने का निर्देश दिया ।
दिब्यांग वोटर की पहचान गरुड़ एप में माध्यम से करने तथा 80 एवं 100 वर्ष की उम्र पार करने वाले मतदाता की भी पहचान करने का निर्देश दिया ।
इस अवसर पर बीडीओ डॉ कुंदन , बीपीआरओ परवीन भास्कर आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड ने स्कूल के बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस,बांटी खाद्य सामग्री
रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या प्राइड ने स्कूल के बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस,बांटी खाद्य सामग्री
बिहार के स्कूलों से बच्चों के नाम काटे जाने पर भड़के राज्यपाल,क्यों?
रघुनाथपुर के पूर्व बीडीओ सह बीडीओ संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार उपाध्याय के निधन से शोक की लहर