मशरक प्रखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियों की एसडीओ ने की समीक्षा बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को एसडीओ मढ़ौरा योगेन्द्र कुमार ने पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।समीक्षा के बाद एसडीओ ने कहा कि नामांकन की मुकम्मल तैयारी है। एसडीओ ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कुछ बदलाव करने का भी सुझाव दिया।
एसडीओ ने कहा कि नामांकन की प्रखंड में मुकम्मल तैयारी की गयी है।उन्होंने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना है।इसके लिए प्रशासन अपनी पूरी ताकत लगा दिया है।
उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर से नामांकन शुरू की जा रही है सभी पदो के अभ्यर्थियों को नामांकन स्थल तक जाने के लिए अलग-अलग रास्ता बनाया गया है अभ्यर्थी और प्रस्तावक ही नामांकन स्थल तक जाने के लिए अलग-अलग काउंटर पर जाएंगे। भीड़ जमा नही हो तथा कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएं इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
जगह जगह बैरिकेडिंग कर काउंटर की व्यवस्था की गई है। समीक्षा बैठक के बाद एसडीओ मढ़ौरा ने प्रखंड कार्यालय परिसर में घूम घूम कर नामांकन की तैयारियों का जायजा लिया।
वही उन्होंने प्रखंड अधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव में इस्तेमाल के लिए इंटर कालेज और बीएड डिग्री कालेज का भी निरीक्षण किया।बैठक में बीडीओ मनोज कुमार,सीओ ललित कुमार सिंह,शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी विकास कुमार सहित अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
पुरुषों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं यह चार चीजें.
दिखाया ऐसा डांस कि लोगों ने पूछा- आखिर क्या करना चाह रही हो?
24 साल के लड़के को 17 पोते-पोतियों वाली दादी से हुआ प्यार, की शादी; पढ़ें चौंकाने वाली लव स्टोरी
सगाई के बाद मंगेतर के साथ शारीरिक संबंध बनाए, ज्यादा ब्लीडिंग से युवती की मौत
19 साल की लड़की 61 साल के बॉयफ्रेंड को घर लेकर पहुंची, जाने फिर क्या हुआ