एसडीओ अमनौर बाजार में घूम घूम कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराई
बाजार में हो रहे महाजाम से कुछ देर के लिए लोगो ने राहत की सांस लिया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर बाजार में प्रति दिन बड़ी वाहनों के प्रवेश और अतिक्रमण के कारण लगी रहती है महाजाम।एम्बुलेंस हो या कोई नेता अधिकारी की गाड़ी घण्टो जाम में फंसे दिखे जाते है।बाजारों में जाम लगने की शिकायत पर शुक्रवार को मढौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने बाजारों में घूम घूम कर सड़क अतिक्रमण मुक्त कराई।
अमनौर बजरंग चौक से लेकर बाईपास तक ,बस स्टेन से लेकर एचआर कॉलेज तक सड़क अतिक्रमण किए हुए थे लोग।कोई सड़क के नाली पर मिठाई के काउंटर लगाए हुए थे तो कोई सड़क किनारे दुकान का बोर्ड रखे हुए थे।कोई राशन का सामग्री तो कोई कपड़े का बंडल किनारे रख ब्यवसाय कर रहे थे।
अमनौर माही नदी के पुलिया के दोनों तरफ मछली के बाजार देख अचंभित हो गई।उन्होंने घूम घूम कर बाजार के सड़को को अतिक्रमण मुक्त करायी।एसडीओ के इस करावाई से ब्यवसाइयो में हड़कम्प मची हुई थी।सभी लोग आनन फानन में अपने अपने समनो को समेटने में लगे हुए थे।मढौरा एसडीओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि 24 घटना के अंदर अगर अतिक्रमण नही हटाया जाता है तो उनके बिरुद्ध करवाई की जाएगी।कर्पूरी ठाकुर आदम कद के आस पास भी दुकान नही लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने अमनौर थाना अध्यक्ष व सीओ को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन अतिक्रमण का जांच किया जाय,दोषियों के बिरुद्ध करवाई करने का निर्देश दिया।
मालूम हो कि अमनौर बाजार में महाजाम के कारण लोग इस मार्ग से गुजरना पसंद नही करते।जाम इस तरह लगी रहती है कि गाड़ी तो गाड़ी पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।शादी विवाह के समय जाम में फंसने से कई बरती आधी रात को बरात पहुँचती है।जाम के कारण कई एम्बुलेंस में जा रहे मरीज देर से पटना पहुँचते है।
जिससे आने जाने वाले लोग जाम से बुरी तरह त्रस्त थे।
यह भी पढ़े
मशरक में बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक आयोजित, कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं
पानापुर की खबरें : मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर निकाला गया जागरूकता रैली
रघुनाथपुर के नेवारी में मोटरसाइकिल के धक्के से एक व्यक्ति की मौत
सांसद कविता सिंह ने 29 लाख की लागत से बने तीन पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन
गोपालगंज की खबरें : विशंभरपुर पुलिस ने बाइक से शराब ले जाते तीन को धर दबोचा
क्या उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्रों के नामांकन में गिरावट हो रही है?
आज का सामान्य ज्ञान : मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?”