छह टेबल पर अभियंताओं की देखरेख में हुआ सीलिंग का कार्य का शुभारंभ

छह टेबल पर अभियंताओं की देखरेख में हुआ सीलिंग का कार्य का शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

नगर निकाय चुनाव के तहत प्रथम चरण में 10 अक्तुबर को होने वाले सीवान जिला के बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा की देखरेख में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सीलिंग का कार्य की शुरुआत की गयी।बड़हरिया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद तीन पदों को लेकर 10 अक्तूबर को वोट डाले जाने हैं जिसको लेकर इलेट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कमीशनिंग तैयारी चल रही है।

इसके तहत गुरुवार को एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,एआरओ सह बीपीआरओ सूरज कुमार,एआरओ सह जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी और बेल के ईंजीनियर हरिकेश दास की देखरेख में सूचना व प्रौद्योगिकी भवन सह प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्मित वज्रगृह में ईवीएम को सीलिंग करने का काम किया जा रहा है।एआरओ सह बीपीआरओ सूरज कुमार ने बताया कि आज से इसकी शुरुआत हुई है जो 10 चक्रों में चलेगी।

उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी नगर पंचायत के 13 वार्डों के 19 बूथो में कुल 12452 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। इस दौरान बेल के ईंजीनियर हरिकेश दास सभी छह टेबलों पर घूम-घूमकर सीलिंग कार्य में चुनावकर्मियों की मदद की। इस मौके पर प्रधान लिपिक अशोक कुमार, लिपिक विनोद राम,कुमार चित्रांश, आशुतोष मिश्र,तकनीकी सहायक प्रीतम कुमार, विक्रांत कुमार सिंह, शिवशंकर चौधरी,अजय कुमार, वसी अहमद गौसी, अविनाश कुमार, राजीवव प्रसाद, सेराजुद्दीन अहमद सहित आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, शिक्षक आदि बतौर चुनाव कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

डीडीसी ने पत्नी के साथ के यनुमागढ़ के गढ़देवी के मंदिर में की पूजा- अर्चना

पीपीएसएस के शिक्षक नेताओं ने किया डीपीओ स्थापना को सम्मानित

जब सपने में दिल ने कही अपनी बात दिल से

विश्व हृदय दिवस : सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ

Leave a Reply

error: Content is protected !!