पूरा घर छान मारा, बाथरूम से मिली शराब से भरी दो बोरियां
जुगाड़ से छिपा कर रखी थी 240 बोतलें
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शराबबंदी वाले बिहार में धड़ल्ले से शराब की खरीद-बिक्री जारी है। शराब बेचने के लिए धंधेबाज तरह-तरह की तरकीब ढूंढते रहते हैं। शनिवार को मधुबनी के मधवापुर में स्थित साहरघाट थाना पुलिस ने शनिवार की शाम गश्ती के दौरान भौगाछी गांव में छापेमारी कर बाथरूम में छिपा कर रखी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने गृहस्वामी पलट महतो को गिरफ्तार किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम पटना कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि भौगाछी निवासी पलट महतो के घर में बाथरूम में भारी मात्रा में शराब छिपा कर रखी गई है।
सूचना को संज्ञान में लेते हुए प्रशिक्षू दरोगा नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने भौगाछी गांव निवासी पलट महतो के घर पहुंच कर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस के जवानों ने पूरा घर छान मारा, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने बाथरूम की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए।
प्लास्टिक की बोरियों में भरे थे 240 बोतल देसी शराब
बाथरूम के नीचे मिट्टी की गड्ढा खोदकर चैम्बर बनाया गया था। उसमें शराब से भरी बोरियां रखी थी। पुलिस ने चैम्बर का स्लैब हटाकर प्लास्टिक की दो बोरियों में भरे 240 बोतल देसी शराब बरामद की। साथ ही गृहस्वामी पलट महतो को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि शराब मामले में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। शराब मामले में फरार चल रहे हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव निवासी रविंद्र महतो को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़े
उज़्बेकिस्तानी नागरिक के पास नहीं था पासपोर्ट, आधार-पैन भी निकला फेक, ड्राइवर संग भेजा गया जेल
प्रेमिका से मिलने गया से पटना जा रहे छात्र का हुआ अपहरण
गुरु कृपा बिना चौरासी लाख योनियों मे भटक रहे जीव का उद्धार संभव नही
काशी रस ने दिया काशिकेय के नवोदित कलाकारो को मौका…..