सत्यनाम पद यात्रा एवं जन जागरण महाभियान यात्रा का दूसरा दिन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी(यूपी):
समर्थ स्वामी जगजीवन दास साहेब के उपदेशों और सतनाम सम्प्रदाय के बारे में आमजन तक अलख जगाने के उद्देश्य से सत्यनाम पद यात्रा एवं जन जागरण महाभियान यात्रा का आज दूसरा दिन है । शुक्रवार को यथा सत्य सनातनी सतनामी पद यात्रा की शुरुआत जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटवा धाम से पटरंगा के लिए निकली।
यात्रा के अगुवा हरचंदपुर के महन्त अशोक दास, मधनापुर धाम के महन्त अखिलेश दास सत्यनामी पद यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं। सत्यनाम मंत्र का जाप करने, सत्य के पथ पर चलकर मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करने आदि बातें जन जागरण के माध्यम से अनुयायियों तक पंहुचायी जा रही हैं। आज दूसरे दिन पद यात्रा करते हुए तमाम सत्यनामी भक्त गाजे बाजे के साथ सतनामी ध्वज लेकर कोटवाधाम से पटरंगा के लिए निकले।
यात्रा का रानीकटरा, रायपुर व टिकैतनगर में कमोली धाम के महंत कमलेश दास प्रेमदास व सतनाम दास ने पद यात्रा का भव्य स्वागत एवं समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही टिकैतनगर के प्रभारी निरीक्षक अंगद प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे । पद यात्रा रात्रि विश्राम पटरंगा में करेगी।
यह भी पढ़े
शहीद सैनिकों को समर्पित पितृ मोचनी श्रीमद भागवत कथा का दूसरा दिन
भगवानपुर हाट की खबरें : छतीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में महमदपुर के एक व्यक्ति की मौत
लायंस क्लब छपरा ग्रेटर ने लगाया निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर