प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोकपुर में लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोकपुर में शनिवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाई।
रामनगर प्रभारी सीएचसी अधीक्षक ने पहली बार सौ डोज की वैक्सीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोकपुर भेजवाई।
कोरोना वैक्सीन लगवाने आये सैकड़ो लोग सुबह से लाइन लगाकर खड़े थे जब पता चला कि आज सिर्फ उन्हीं लोगों को वैक्सीन लगेगी जिनको पहले लग चुकी है और 84 दिन पूरे हो गए है और पहली खुराक लेने वालों को सोमवार से वैक्सीन लगाई जाएगी।
सुबह 10 बजे के बाद सीएचओ सुरभि ने अमलोरा निवासिनी सुधाकुमारी का पहला रजिस्ट्रेशन किया उसके बाद रंजीत सिंह बुधेड़ा, राजेश मिश्रा, रूपरानी, पुरुषोत्तम वर्मा, नवल किशोर मिश्रा, रामलखन शुक्ला, घनश्याम मिश्रा आदि का रजिस्ट्रेशन किया तत्पश्चात एएनएम मनोकमिनी ने सभी को वैक्सीन लगाई।
अस्पताल परिसर में गंदगी का लगा अम्बार पीएचसी तिलोकपुर परिसर के चारो तरफ गंदगी फैली हुई है।
अस्पताल के हैंडपम्प के चारो तरफ प्लास्टिक की पन्नियां पड़ी हुई है और ठीक उसके सामने बड़ी-बड़ी झाड़िया व घास-फूस व कीचड़ भरा हुआ है लगता है कि सालो से अस्पताल की सफाई नही हुई है।
अस्पताल के मुख्य गेट पर बोर्ड फटा हुआ है और परिसर के अंदर का बोर्ड जो लगा है उसपे नाम नही दिखाई देता है।
देखना अब यह है कि बाराबंकी सीएमओ डॉ0 रामजी वर्मा इस अस्पताल का निरीक्षण करके ब्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करते है कि नही।
यह भी पढ़े
*यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन*
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार तो संक्रमण के मामलों में आयी अप्रत्याशित कमी
स्कूल खुलने से युवक एवं युवतियों के मनःस्थिति में होगा बदलाव
दुर्गा मंदिर में पूजा कर अपने घर लौट रही महिला ऑटों की चपेट में आने से एक की मौत दूसरी घायल