बिहार में 24 घंटे के अंदर मर्डर की दूसरी बड़ी वारदात,दो युवकों को गोलियों से भूना
बिहटा में रेलवे काउंटर पर गोलीबारी में तीन आरोपी धराये
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पटना के दानापुर में बुधवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी है. यहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों को गोलियों से भून दिया. अपराधियों ने दोनों युवकों के सर में गोली मारी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना दानापुर के खगड़ी रोड इलाके की है. पटना में 24 घंटे के अंदर मर्डर की ये दूसरी घटना है. हत्या की इस घटना से लोगों में दहशत के साथ-साथ आक्रोश है.
अपराधियों ने दो युवकों को गोलियों से भूना
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलडाक स्थान मंदिर के पास से जा रहे दो युवकों को अपराधियों ने गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी. मृतकों के पहचान दानापुर के दलदली निवासी 22 वर्षीय अंकित कुमार उर्फ एक्वा एवं गांव पल के रहने वाले 20 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने दोनों युवकों के सर में नजदीक से गोली मारी. मृत दोनों युवक आपराधिक छवि के थे. हाल ही में रोहित कुमार जे से छूट कर बाहर आया था. वो हत्या के मामले में जेल गया था.
पुलिस मामले की कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दानापुर थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है.
24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात
पटना में 24 घंटे के अंदर मर्डर की यह दूसरी वारदात है. इससे पहले मंगलवार की रात में बेखौफ अपराधियों ने फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के बीएमपी 5 के पास प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोलियां बरसा दी थी. इसमें प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गयी. वहीं पिता और भाई घायल हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने मंटू के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को सील कर दिया है और मामले की छानबीन कर रही है.
बिहटा में रेलवे काउंटर पर गोलीबारी में तीन आरोपी धराये
दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन के तत्काल टिकट काउंटर पर बीते 27 नवंबर को हुई फायरिंग व मारपीट मामले में रेल पुलिस ले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दानापुर डीएसपी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में बिहटा रेल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और अन्य पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना पर बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर बाजार समिति के पास छापेमारी करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को पुलिस थाना लाकर सख्ती से पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार लोगों की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर बाजार समिति निवासी कृष्णा प्रसाद का पुत्र सनी कुमार, विजय कुमार गुप्ता का पुत्र देवराज एवं आनंद मोहन का पुत्र आदित्य उर्फ सूरजा कुमार के रूप में हुई है. हालांकि घटना में फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर रेल थाना की पुलिस छापेमारी कर रही है.
तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर हुई फायरिंग
बिहटा रेल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बीते 27 नवंबर को बिहटा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर दो गुटों में मारपीट और फायरिंग हुई थी. इसमें एक युवक को गोली लगी थी. मामला दर्ज करते हुए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान दानापुर डीएसपी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा के राघोपुर बाजार समिति के पास छापेमारी की गई. जहां से इस मामले में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल घटना में शामिल अन्य पांच आरोपी अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तार में पुलिस की टीम लगी हुई है.
बेखौफ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पर बरसायी गोली
पटना में बेखौफ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोलियां बरसा दी है. इसमें प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गयी. वहीं पिता और भाई घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के बीएमपी 5 के पास पेट्रोल पम्प से पूरब मंगलवार की रात लगभग 9:45 बजे अचानक गोली की आवाज से भगदड़ मच गयी. उ
स वक्त खगौल-दानापुर रोड में काफी संख्या में गाड़ियां चल रही थी. गोलियों की आवाज सुन सभी लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. इसके कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गयीं. इसी बीच दो युवक एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में हेलमेट लेकर भीड़ से निकलकर भागने लगे. एक ने पिस्टल को हेलमेट में रख लिया. लोगों ने बताया कि भागते वक्त अपराधियों ने फायरिंग भी की.
सिंचाई विभाग से सेवानिवृत हैं प्रॉपर्टी डीलर के पिता
मालूम हो कि इस गोलीबारी की घटना में बिक्रम थाना क्षेत्र के गंगाचक गांव निवासी मंटू शर्मा (उम्र 50 वर्ष), उनके उनके छोटे भाई और पिता को गोली लगी है. घटना की खबर सुनकर पटना के पारस हॉस्पिटल पहुंचे उनके चचेरे भाई कमलेश सिंह ने बताया कि मंटू शर्मा फुलवारीशरीफ में रहकर रियल एस्टेट का कारोबार करते थे.
सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त सुधीर शर्मा पटना-खगौल मुख्य मार्ग किनारे बीएमपी 16 के सामने न्यू सबजपूरा कॉलोनी में अपना मकान बनाए हुये हैं. सोमवार की देर रात करीब 9:30 बजे घर के नजदीक एक मैरिज हॉल में बरात लगने जा रहा था. उसी बारात के शोर के आवाज के बीच मंटू शर्मा के घर में कई अपराधी घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे.
गोली की आवाज से खगौल-दानापुर रोड में मची भगदड़, गाड़ियां टकरायीं
आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहले मंटू शर्मा के घर के पास गये और रेकी करके लौट आये. थोड़ी देर बाद कई अपराधी अचानक वहां आ धमके और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. पीड़ित परिवार की एक महिला ने बताया कि अचानक गोलियों की आवाज सुनकर जब ऊपरि तल से नीचे पहुंचे, तो देखा कि सुधीर शर्मा सीढ़ी के पास खून से लथपथ तड़प रहे हैं. वहीं पास में मंटू शर्मा भी गिरे थे. वही पिता और भाई को गोली लगने के बाद विरोध करते हुए अपराधियों को ललकारते हुए मंटू का भाई छोटू शर्मा आगे बढ़ा तो अपराधियों ने उसे भी गोलियों से छलनी कर दिया.
फायरिंग करते हुए भागे अपराधी
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से गोलीबारी करते हुए फरार हो गये. परिवारवालों और कॉलोनी वालों की मदद से तीनों घायलों को पटना के पास अस्पताल ले जाया गया, जहां मंटू शर्मा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के वक्त ही मुख्य सड़क पर अफरा-तफरी के बीच एक हाइवा ने एक कार वाले को टक्कर मार दी.
हाइवा से कार में धक्का लगते ही कार में सवार युवक ने फुलवारी पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि यहां गोलीबारी हुई है, जिसमें 3 लोगों को गोली लगी है. सूचना मिलते ही खगौल, जानीपुर और बेऊर की पुलिस भी मौके पर गयी. घटना के वक्त पीड़ित परिवार के लोग बदहवाशी की हालत में थे. कोई कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं था. मंटू के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने सील कर दिया है.