सारण में दूसरे चरण का नगर पंचायत चुनाव छिट पुट घटनाओं के बीच शांति पूर्ण सम्पन्न

सारण में दूसरे चरण का नगर पंचायत चुनाव छिट पुट घटनाओं के बीच शांति पूर्ण सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सभी मतदान केन्द्रो पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात थे

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूरे दिन  करते रहे दौरा

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


सारण में नगर निगम व नगर पंचायत आम निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में नगर निगम छपरा,मांझी,कोपा एवं मशरख आदि में हलका फुल्का झड़प के बीच चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न है। बताते चले कि सभी मतदान केन्द्रो पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ गई। तथा शाम तक लगभग 57 से 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

सभी मतदान केन्द्रो पर पुलिस बल तैनात किये गये थे। वही विभिन्न मतदान केंद्रों का पूरे दिन जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं आरक्षी अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा दौरा करते हुए देखा गया। इन दोनो अधिकारियों के मतदान केन्द्रो पर पहुंच जाने से मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं का उत्साह बढ़ जाता था। जिलाधिकारी ने निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं मतदाओं से बातचीत कर उनका भी फीडबैक प्राप्त किया।

सभी मतदान केन्द्रो पर दंडाधिकारी नियुक्त थे

विभिन्न मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी कराई जा रही थी। मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लग गई है। मतदान हेतु मतदाता अत्यधिक उत्साहित देखे गए। मतदान केन्द्रो पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी आपात स्थिति के लिए की गई थी।

विभिन्न प्रखंडो का मतदान का प्रतिशत निम्नवत रहा

छपरा नगर निगम में 47 प्रतिशत मतदान का आकलन हुआ जिसमें महिलाओ के अपेक्षा पुरुषो का प्रतिशत ज्यादा रहा। मशरक 58 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरुषो से महिलाओं का सर्वाधिक मत प्रतिशत रहा। मांझी में सर्वाधिक 61 प्रतिशत मतदान होने कि सूचना है जो जिले के सर्वाधिक मतदान प्रतिशत रहा।

यहां पुरुषो के अपेक्षा महिलाओं का वोट प्रतिशत अधिक रहा। कोपा में 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें सर्वाधिक महिला मतदाताओं का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत रहा।

यह भी पढ़े

बाराबंकी की खबरें :  सरकारी स्कूल से ग्राम प्रधान ने कटवा दिए पेड़, सीएम से शिकायत

तीन दिनों से पूछताछ के लिए युवकों को पुलिस ने हाजत में किया बंद

आंदर में प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच 63.20 प्रतिशत हुआ मतदान

गंगा महोत्सव में भक्ति गीतों पर रातभर झूमते रहे श्रोता

सीवान के गोपालपुर नगर पंचायत चुनाव में 60.62 प्रतिशत हुआ मतदान

क्रिकेट का महाकुम्भ: राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मोतिहारी ने मुजफ्फरपुर को हराया

मांझी नगर पंचायत में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान  शांतिपूर्ण सम्पन्न 

शीतलहर से कांप रहा सीवान…कोहरे-धुंध ने बढ़ाई परेशानी

Leave a Reply

error: Content is protected !!