सारण जिलें में माध्यमिक एवं प्रारंभिक मासिक परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिलें के माध्यमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों में होने वाले मासिक परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। विभागीय आदेशानुसार विद्यालयों में प्रतिमाह बच्चों का मुल्याकंन करना है।
प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों का भी वार्षिक परीक्षा 20 सितम्बर से 26 सितंबर के बीच सम्पन्न हुआ।
माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विभाग से प्रश्न पेपर उपलब्ध कराया गया तथा उत्तर पुस्तिका विद्यालय को व्यवस्था करना पड़ा।
वहीं प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों ने बताया कि प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका एक ही साथ विद्यालय को प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा उपलब्ध कराया गया लेकिन संख्या से कम उत्तरपुस्तिका मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उच्च विद्यालयों में गगन देव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा,महंत रामशरण दास उच्च विद्यालय नरांव, माध्यमिक विद्यालय पचपटियां, माध्यमिक विद्यालय कोठियां, माध्यमिक विद्यालय बलुआं, माध्यमिक विद्यालय संख्या, मध्य विद्यालय धनौरा, प्राथमिक विद्यालय मौजमपुर, प्राथमिक विद्यालय सोडागोदाम, कन्या मध्य विद्यालय मदनपुर, मध्य विद्यालय नरांव में परीक्षा सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़े
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मीडिया के प्रभावी स्व-नियमन का समर्थन क्यों किया जा रहा है?
उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर क्या चर्चा है?
मशरक की खबरें : जन संवाद आयोजित कर अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
मशरक की खबरें : जन संवाद आयोजित कर अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं