वार्ड सभा का आयोजन कर सचिव की हुई नियुक्ति
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के बेलाव पंचायत के राहटौवा के वार्ड 3 में ग्राम सभा का आयोजन वार्ड अध्यक्ष गरिमा देवी की अध्यक्षता में में हुईǃ जिसमें सर्वसमति से वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव के पद पर 2 वर्ष के लिए रवींद्र चौबे का चयन किया गयाǃ जिसपर सभी सदस्यों ने अपनी राय बना दीǃ
इस मौके पर मुखिया उत्तम गोड‚ सरपंच भगवान गोड‚ अरुण कुमार मिश्र बिनोद चौबे प्रदीप कुमार मिश्र आदि लोग उपस्थित थेǃ
यह भी पढ़े
‘भास्कर-1’ ने कैसे भारत को अंतरिक्ष में अपनी पहचान बनाने में मदद की.
वर्चुअल रैली’ में ताक पर कोरोना के नियम, महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज.
भारत नहीं बदल पाया 29 साल पुराना इतिहास, साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवाया.
मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा में सूर्य नमस्कार का आयोजन