खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने विभिन्न योजनाओं की जांच की
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ. एन श्रवणन ने डीएम सिवान मुकुल कुमार गुप्ता सहित जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ बुधवार को प्रखंड के विभिन्न योजनाओं की जांच की। उनके साथ डीएम मुकुल कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शंकर प्रसाद के दुकान पर गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंच कर खाद्यान्न के स्टॉक, वितरण व पॉश मशीन की जांच की।
जांच के दौरान उन्होंने दुकानदार शंकर प्रसाद से पूछताछ की। करीब आधे घंटे तक अधिकारियों ने गहन जांच की। इस दौरान इसे देखने के लिए सड़क के किनारे लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद अधिकारियों का जत्था मिरजुमला पैक्स एवं राइस मिल की जांच की। उन्होंने पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी से धान अधिप्राप्ति की जानकारी ली तथा राइस मिल से चावल के सीएमएमआर की जांच की। सचिव श्री श्रावणन ने राइस मिल द्वारा तैयार किए गए चावल की गुणवाता में सुधार का निर्देश दिया तथा मीरजुमला पैक्स गोदाम में रखे गए चावल को सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया
जांच टीम के भगवानपुर पहुंच जांच करने की खबर से प्रखंड के सभी डीलरों एवं पैक्स अध्यक्षों में हड़कंप मच गया। सभी सतर्क एवं सशंकित रहे। मौके पर डीएसओ सीमा कुमारी, एस एफ सी डीएम अमरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ रोचना माद्री, डीसीओ सौरभ कुमार, बीडीओ डॉ. कुंदन व अन्य अधिकारी थे।
स्टेशनरी सह पान दुकान में चोरी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
थाना क्षेत्र के चोरौली मोड़ पर परमेश्वर साह के स्टेशनरी सह पान दुकान मे अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात चोरी कर ली है ।
दुकानदार श्री साह ने बताया कि उनका स्टेशनरी सह पान दुकान लकड़ी ई गुमटी में है । उन्होंने बताया कि हर रोज की तरह मंगलवार के शाम वह अपना दुकान बंद कर घर चले गए । बुधवार के सुबह जब वह अपने दुकान पर पहुंचे है तो पाया कि दुकान ई पीछे भाग को तोड़ चोर दुकान से सर्फ , साबुन , बिस्कूट,
सिगरेट आदि लगभग 5 हजार रुपए की चोरी कर लिए है ।
यह भी पढ़े
क्या सही मायने में विश्व पुस्तक मेला, विश्व स्तर का होगा?
जयराम कन्या महाविद्यालय में कैरियर भविष्य के लिए व्याख्यान का आयोजन
केयू प्रो. रोहताश सिंह महात्मा गांधी एआईएस कोचिंग संस्थान के निदेशक नियुक्त
आदेश अस्पताल में नि:शुल्क आई.पी.डी. कैंप 8 से 24 फरवरी तक