जल संसाधन विभाग के सचिव ने बाढ़ निरोधात्मक कार्यों की किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के टोंडसपुर बांध पर बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने मंगलवार को निरीक्षण के दौरान बाढ़ निरोधात्मक कार्यों की समीक्षा की साथ हीं, बाढ़ निरोधात्मक कार्यों में लगे जियो ट्यूब का भी निरीक्षण किया, तदोपरांत, डुमरिया एन एच 27 पर पुल के समवर्ती पुल निर्माण कार्य का भी निरीक्षण के दौरान समीक्षा किया तथा संवेदक को 2024 तक हर हाल में पुल निर्माण होने का आवश्यक निर्देश दिया l
समीक्षा के दौरान पूर्व विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मंजीत सिंह की शिकायत यथा, कंपनी द्वारा प्राकलन के विरुद्ध कार्य किए जा रहा है, दो पायों के बीच नदी बह रही है जिससे बांध पर खतरा बढ़कर पुन: बाढ़ का खतरा बना हुआ है, पर जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने कंपनी के संवेदक को सख्त निर्देश दिया कि एक हफ्ते के अंदर नदी के गाद निकलवा लिए जाय अन्यथा सख्त कार्रवाई हो सकती है l उन्होंने एक निगरानी कमिटी बनाने का भी आवश्यक निर्देश दिया l तथा सारण तटबंध की मरम्मत्ती कार्य 31 मई तक पूर्ण करने का भी सख्त निर्देश दिया l
उन्होंने विभाग के हर अधिकारियों और कर्मचारियों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने, मरम्मती कार्य में कोई कमी नहीं रहने, इत्यादि का निर्देश देते हुए कहा कि कोई कमी रहने पर किसी को भी बख्सा नहीं जाना तय है l उन्होंने मुख्य अभियंता से कहा कि गुणवत्ता कमी, और कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l
साथ ही, स्यूलिस गेट की मरम्मत्ती तथा उसका पैकिंग सुदृढ़ किया जाय और बांधों की सफाई कराकर देखने का निर्देश दिया कि कहीं चूहों का छिद्र से पानी बहने का खतरा नहीं हो l निरीक्षण के दौरान एस डी एम प्रदीप कुमार, सी ओ अभिषेक कुमार, महम्मदपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी, जल संसाधन विभाग के अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे l
यह भी पढ़े
समाजसेवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
Roshan Singh Sodhi: कौन हैं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, जिन्होंने असित कुमार मोदी पर लगाया घिनौना आरोप