पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
रेलवे-एयरपोर्ट अलर्ट मोड में,विशेष आरक्षित ट्रेन चलाई गई
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद रेलवे और एयरपोर्ट अलर्ट मोड में आ गए हैं।रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ की टीमें बड़ी संख्या में तैनात की गई हैं तो वहीं सीआईएसएफ के कर्मी एयरपोर्ट की सुरक्षा में बढ़ा दिए गए हैं।एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई है।
पर्यटन पर निकले लोग अपने-अपने घर लौट रहे हैं।एयरलाइंस ने श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या बढ़ा दी है, रेलवे वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए आगे आया है। उत्तर रेलवे ने माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह भी कहा है कि ट्रेन का रेक तैयार है,भीड़ को देखते हुए और अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर हेल्प डेस्क की सुविधा भी बढ़ा दी है। साथ ही रेलवे अस्पताल, एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश जारी किया गया है।आतंकी हमले से यात्री अगर स्टेशन पहुंचकर परेशान दिखते हैं तो तत्काल चिकित्सीय सुविधा दी जाएंगी। रेलवे से संबंधित हर जानकारी के लिए इस हेल्प डेस्क पर यात्री संपर्क कर अपने रूट की ट्रेन से संबंधित जानकारी ले सकेंगे।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम रेलवे ने किए हैं। माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली के बीच एकतरफा विशेष आरक्षित ट्रेन चलाई गई है।
बुधवार को ट्रेन संख्या 04612 माता वैष्णो देवी कटड़ा से नई दिल्ली के लिए चलाई गई है। यह ट्रेन शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन, जम्मू तवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, ढंडारी कलां, अंबाला छावनी, कुरुक्षेत्र जंक्शन, पानीपत जंक्शन के रास्ते बृहस्पतिवार सुबह पहुंच जाएगी। इसके अलावा भी जरूरत पड़ने पर और भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: देश के प्रथम राष्ट्रपति का स्मृति स्मारक स्थापित कराने हेतु जिला पदाधिकारी किया मांग
श्री नारायण महायज्ञ में आस्था का जन शैलाब उमर रहा है संतों के प्रवचन से पूरा इलाका भक्ति मय हुआ
नवागत शैक्षणिक सत्र की पाठ्य पुस्तक का हुआ वितरण
धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी गई?