प्रधान मंत्री की सुरक्षा में सेंध, राज्य सरकार की विफलता
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार ही जिम्मेदार है । इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए । उक्त बाते सिवान जाने के क्रम में शुक्रबार को बसन्तपुर गांधी आश्रम में अखिल भारतीय ब्रम्हण युवा मोर्चा
के प्रदेश प्रवक्ता प्रफुल्ल राज पांडेय ने कही ।
उन्होंने ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लापरवाही, देश के साथ साथ पंजाब के विकास को भी रोकने की नाकाम कोशिश है।उन्होंने कहा कि सर्व विदित है कि कांग्रेस हमेशा से देश के विकास,गरीब उत्थान और लोक कल्याणकारी कार्य की विरोधी रही है।
अपने इस कृत्य के लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। श्री पांडेय ने कहा कि भारत के लोकतंत्र के इतिहास में वह काला दिवस के रुप में अंकित हो गया | उन्होंने कहा कि देश व पंजाब की जनता आने वाले चुनाव में काँग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगी । मौके पर पुष्पेंद्र पांडेय, बलिराम प्रसाद , कन्हैया प्रसाद, योगेंद्र रस्तोगी आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
महाराजगंज सांसद के कोटे से इलाज के लिए 50 हजार का चेक सौपा गया
योग शिक्षक परीक्षा में लगभग एक सौ विधार्थी शामिल हुए