मोकामा में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या:ड्यूटी से घर लौटते समय अपराधियों ने पीट-पीटकर मार डाला
बाटा फैक्ट्री में करता था काम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना जिले के मोकामा में अपराधियों ने सिक्योरिटी गार्ड की बेरहमी से हत्या कर दी। ड्यूटी से घर लौटते समय पीट-पीटकर मार डाला। शव गांव से बाहर सड़क किनारे मिला है। मृतक प्रेम पासवान(50) बाटा फैक्ट्री में नाइट गार्ड का काम करता था।
बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि हाथीदह थाने को दरियापुर गांव के पास एक शव मिलने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौक पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पहले मृतक के साथ मारपीट की गई थी। फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई।
गांव में हथियार मिला है, जांच की जा रही है,डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया है। गांव में छानबीन के दौरान एक हथियार मिला है। इसकी भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।
यह भी पढ़े
तिलक समारोह में ‘नाच’ देख रहा था युवक, जैसे ही स्टेज पर पहुंचा अपराधियों ने मारी गोली
चन्दौली सुपर किंग्स क्रिकेट टूर्नामेंट में कटवार विजयी
ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर का 11वां वर्षगांठ एवं सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया
सिधवलिया की खबरें :घरेलू विवाद में महिला के साथ किया मारपीट
ब्लू स्काई द स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्चों ने लोगों को किया जागरूक