महाबोधि मंदिर के आसपास बढ़ेगी सुरक्षा, होटलों और घरों का सत्यापन करायेगी पुलिस

महाबोधि मंदिर के आसपास बढ़ेगी सुरक्षा, होटलों और घरों का सत्यापन करायेगी पुलिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा- व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को बीटीएमसी कार्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान एसएसपी ने पूर्व में दिये निर्देशों के अनुपालन की गहन समीक्षा की और महाबोधि मंदिर एवं उसके पूरे परिसर की सुरक्षा- व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कई निर्देश दिये.

एसएसपी ने क्या निर्देश दिए एसएसपी आशीष भारती ने बाइक मोबाइल यूनिट और क्यूआरटी को और प्रभावी बनाने के साथ ही आसपास के होटल व घरों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अन्य सुरक्षा उपायों को और भी कारगर बनाने की बिंदुओं पर चर्चा की और उस पर काम करने का निर्देश दिया. बैठक के बाद एसएसपी ने महाबोधि मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों का सुरक्षा ऑडिट किया. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती व आपातकालीन प्रबंधन योजनाओं का गहन निरीक्षण किया.

बढ़ाई जाएगी सीसीटीवी कैमरों की संख्या एसएसपी ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करने व सुरक्षा कर्मियों को नियमित रूप से मॉक ड्रिल करने, सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत व अपडेट करते रहने के साथ आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को सुसज्जित और सतर्क रहने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने मंदिर की सुरक्षा के साथ-साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत का भी ध्यान रखने का निर्देश सुरक्षाकर्मियों को दिया है.

उल्लेखनीय है कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में बीसैप और जिला पुलिस के लगभग 300 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और कुछ दिनों बाद मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा कर 140 कर दी जायेगी. एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरों के नियंत्रण कक्ष का भी जायजा लिया व जरूरी निर्देश दिये.

यह भी पढ़े

70 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

घर में घुसकर तीन बच्चों की मां को मारी गोली, पुलिस बोली- प्रेम प्रसंग में हुई है हत्या

ग्रामीणों ने संसद हमले के शहीदों को दीं श्रद्धांजलि

किसान चौपाल के समापन में किसानों को दी गई कृषि विभाग की तमाम योजनाओं की जानकारी

बदलते भारत के रघुनाथपुर में महीनों से सड़क पर बहता है नाला का पानी

पर्यटन विभाग के अभियंताओं ने तीतीर स्तूप की चारदीवारी के लिए किया स्‍थल निरीक्षण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!