बॉयोमेट्रिक सिस्टम से हुआ बीज वितरण कार्य का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल के आदेशानुसार शनिवार को सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के ई- किसान भवन में खरीफ वर्ष-2022- 23 के अंतर्गत अनुदानित दर पर धान बीज वितरण किया गया। जिला कृषि विभाग सीवान से आये समंवयक सह बीज प्रभारी अजीत कुमार, कार्यपालक सहायक अजीत कुमार कुशवाहा, कार्यपालक सहायक और बड़हरिया अजीत कुमार यादव ने बॉयोमेट्रिक (फिंगर मशीन) से धान के उन्नत बीजों का वितरण किया।
प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि जिस किसान का अनुदानित दर पर धान बीज का ऑनलाइन आवेदन हुआ है ।वह अपना किसान रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड का फोटो कॉपी तथा जो मोबाइल नंबर किसान रजिस्ट्रेशन मे है वह मोबाइल साथ में लेकर आना है।जिनके नाम से आवेदन है अब उनको आना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पहले नियम था कि केवल ओटीपी से बीज मिलता था।
किसी का ओटीपी कोई लेकर आता था, बीज लेकर चला जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।अब सही किसान को बीज मिलेगा।बीजों की कालाबाजारी नहीं हो पाएगी। साथ में एक किसान को केवल एक ही योजना का लाभ मिलेगा।अनुदानित दर पर 10 वर्ष से अधिक बीज का प्रभेद जो एमटीयू- 7029 (नाटी मंसूरी )आया है,जो 160 दिनों में तथा जल जमाव क्षेत्र के लिए उत्तम है।
तथा अनुदानित दर पर 10 वर्ष से कम बीज प्रभेद जो सबौर श्री आया है।जो 145 दिन में तथा मध्यम जमीन के लिए उत्तम है।
दोनो अधिक उत्पादन देने वाला बीज है ।साथ में हरदा बीमारी इसमे नही लगता है।
बायोमेट्रिक से बीज वितरण किसान टूनटून सिंह,आसिम अली, राजेश सिंह ब्रह्मा सिंह, मनोज कुमार यादव,अमर कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह सहित अन्य किसान को प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि शुक्ला, प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा के साथ ही सभी कृषि समन्यवक तथा किसान सलाहकार उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सेमिनार आज
विश्व माहवारी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भगवानपुर हाट की खबरें : अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर युवक को घायल किया
एसपी ने थाने का किया निरीक्षण, लंबित कांडों के निष्पादन का दिया आदेश