गया के रबड़ डैम में एक युवती को डूबता देख बचाने कूदे दो युवक, तीनों फंसे तो एसडीआरएफ ने की मदद, सुरक्षित बचाया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया के विष्णुपद स्थित बने रबर डैम में आज एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। हालांकि इसको देखते हुए दो युवक उस युवती को बचाने के लिए भी छलांग लगा दिया, लेकिन तेज बहाव के कारण तीनों नदी में बहने लगे और नदी के बीच बने एक टीला पर जाकर फंस गए।
तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सिविल लाइन थाना को दिया जहां थाना की पुलिस ने एसडीआरएफ की सूचना दिया, तभी तत्काल एसडीआरएफ की टीम रबर डैम के पास पहुंची और काफी मशक्कत करने के बाद तीनों को नदी से बाहर निकला गया, सभी सुरक्षित है।
बताया जाता है कि युवती एक लड़के के साथ झगड़ रही थी, तभी झगड़ने के दौरान लड़की नदी में छलांग लगा दी। इसे देखते हुए पास में रहे दो युवक ने भी लड़की को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव में वह भी बह गए और एक टीला पर जाकर फंस गए। फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े
पटना से दिल्ली ले जाई जा रही थी गांजे की बड़ी खेप, पुलिस ऐसा खोला राज
गाली-गलौज करने वाला सब इंस्पेक्टर निलंबित, पैसे मांगने का ऑडियो आया था सामने
गया में युवक को गोली मारकर 14 लाख लूटे, दो गिरफ्तार
फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से हुई लूटकांड का मधेपुरा पुलिस किया खुलासा
बेगूसराय में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ सेना के जवान को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम
शिक्षा सप्ताह के तहत विद्यलयों में हुआ पौधरोपण