पुलिस कांस्टेबल पति का शव देख पत्नी हुई बदहवास, एसपी साहब भी रो पड़े

पुलिस कांस्टेबल पति का शव देख पत्नी हुई बदहवास, एसपी साहब भी रो पड़े

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वैशली में बदमाशों ने मार दी थीं गोली

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुंगेर में पुलिस जवान की मौत के बाद बदहवास पत्नी को देख जिले के पुलिस कप्तान भी रो पड़े. खुद को लाख सम्हालने की कोशिश के बाद भी एसपी फफक पड़े. हालांकि, उन्होंने मृतक जवान की पत्नी को ढांढस बंधाया. साथ ही आश्वासन दिया कि पूरा पुलिस विभाग पीड़ित परिवार के साथ है.दरअसल, वैशाली में मंगलवार को अपराधियों ने मुंगेर के रहने वाली पुलिस कांस्टेबल अमिता बच्चन की हत्या कर दी थी.

देर रात कांस्टेबल का शव मुंगेर स्थित उनके पैतृक गांव भदौरा पहुंचा. जहां पूरा माहौल जवान की मौत के बाद गमगीन था.मुंगेर पुलिस ने जवान की अंतिम विदाई में गॉड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी भी पहुंचे थे.

जहां उन्होंने मृत जवान को श्रद्धांजलि दी. वहीं, परिजन मृत जवान के अंतिम दर्शन के लिए उनकी पत्नी कोमल को भी शव के पास लाए, जहां वो दहाड़ मारकर रोने लगी.मृतक की पत्नी कोमल बुरी तरह बिलखती हुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के समीप पहुंची तो माहौल भावुक हो गया. हालांकि, पुलिस कप्तान ने खुद को सम्हालने की बहुत कोशिश की.

लेकिन फिर भी वह फफक पड़े जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मृतक के भाई के कंधे पर हाथ रखकर हिम्मत दी और परिवार का साथ देने की बात कही. वहीं, अब मृतक जवान की पत्नी के पास भावुक हो रहे एसपी का वीडियो वायरल हो गया है.

लोग एसपी की दरियादिली और अपनेपन की प्रसंशा कर रहे हैं.वीडियो को देखकर लोग कहते नहीं थकते कि अमूमन पुलिस कप्तान ऐसे नहीं होते हैं और न ही मृतक के परिवार से मुलाकात करते हैं. लेकिन जिस तरह मुंगेर के एसपी ने मुलाकात कर एक-एक चीजों को देखा. उससे कहीं न कहीं मृतक के परिजनों में उम्मीद और हिम्मत जरूर आएगी.

शव यात्रा में पैदल चले पुलिस कप्तान
यही नहीं, पुलिस कप्तान रेड्डी पीड़ित परिवार के गांव से निकलकर लगभग 1.5 किलोमीटर तक पैदल शव यात्रा के साथ चले. जहां स्टेट हाइवे-333 पर शव को अंतिम यात्रा के लिए भेजकर अपनी गाड़ी से लौटे.

अमिता बच्चन पुलिस परिवार का हिस्सा थे: SP
एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी से जब भावुक होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि बहुत मुश्किल होता है किसी घर के जवान की दुखद मृत्यु होना. कॉन्स्टेबल अमिता बच्चन पुलिस परिवार का हिस्सा थे. उनकी पत्नी से सहित पूरे परिवार से बातचीत हुई है. पूरी पुलिस उनके साथ है. मैंने कहा है कि आप लोग कभी खुद को अकेला नहीं समझें और बेझिझक किसी प्रकार की दिक्कत होने पर मेरे पास आएं.

यह भी पढ़े

दरभंगा में हुई गोली कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन अपराधी को किया गिरफ्तार

माँझी रेलपुल के बीचोबीच अचानक रुकी उत्सर्ग एक्सप्रेस! मची अफरा-तफरी!

मुजफ्फरपुर में विवाहित महिला का हुआ सौदा, 51 हजार में बहन को बेचकर करवाई दूसरी शादी

3.15 मिलियन विदेशी मुद्राओं के साथ चीनी मूल का भारतीय नागरिक गिरफ्तार, जांच के दौरान मिली कई देशों की नोट

Leave a Reply

error: Content is protected !!