बिहार के सीवान में मैट्रिक का रिजल्ट देख एक फंदे से झूली, दूसरी की हार्ट अटैक से गई जान, मुंगेर में 5 की बिगड़ी तबीयत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीवान में मैट्रिक एग्जाम में दोस्तों से कम नंबर आने पर एक छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, एक छात्रा की रिजल्ट देखने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। आत्महत्या करने वाली छात्रा का नाम निशा कुमारी है, जो नगर थाने के मखदूम सराय निवासी छोटू लाल चौधरी की पुत्री थी। वहीं, हार्ट अटैक से मरने वाली छात्रा का नाम सौम्या परवीन है, जो बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकरी दरगाह निवासी आजम अली की पुत्री थी।
वहीं, मुंगेर में भी मैट्रिक में फेल होने पर एक छात्र ने जहर खा ली। जबकि, 5 छात्राएं फेल होने पर बीमार हो गई। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि 4 घंटे में छह का इलाज किया।
दोस्तों से कम नंबर आने पर उठाया खौफनाक कदम
निशा के परिजनों ने बताया, ‘वह शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा है। उसने इस बार मैट्रिक की परीक्षा दी थी। गुरुवार को रिजल्ट आने के बाद उसकी कई सहेली फर्स्ट डिवीजन से पास हुई थी, जबकि उसका रिजल्ट सेकेंड डिवीजन था। इसी बात को लेकर उसने अपने को कमरे में बंद कर लिया। फिर पंखे से गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’
सौम्या परवीन के परिजनों ने बताया, ‘दोपहर 3 बजे मैट्रिक का रिजल्ट आया। रिजल्ट को लेकर वह काफी उत्साहित थी, लेकिन परिणाम में उसकी कई सहेली फर्स्ट डिवीजन से पास हुई थी। जबकि, सौम्या का रिजल्ट सेकेंड डिवीजन था। रिजल्ट देखते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।’
बिहार बोर्ड की ओर से आज गुरुवार को रिजल्ट जारी किया गया। सरकार मैट्रिक स्तर पर मेधा को प्रोत्साहित करने के लिए फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपए, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर प्रदान करेगी। सेकेंड टॉपर को सरकार 75 हजार रुपए , एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर देगी। थर्ड टॉपर को सरकार 50 हजार रुपए ,एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर देगी।
किंडल ई बुक रीडर भी मिलेगा
इनके अलावा 10 वीं रैंक तक आने वाले को स्टूडेंट्स को भी सरकार किसी न किसी रुप में प्रोत्साहित करेगी। कैश भी देगी। बता दें कि किंडल ई बुक रीडर के जरिए स्टूडेंट कई तरह की किताबें पढ़ सकते हैं। ये डिजिटल किताबें होती हैं। इससे किताबें डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- यह भी पढ़े……
- मैट्रिक परीक्षा में सिधवलियाप्रखंड के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन, सौम्या और शिवम ने लाए बेहतर अंक
- भक्त और भगवान एक दूसरे के पर्याय हैं – ममता पाठक
- क्यों आवश्यक है नदियों का संरक्षण?