दूल्हे के खड़े होने की स्टाइल देखकर दुल्हन ने स्टेज पर ही पूछ लिया दो का पहाड़ा और फिर…

दूल्हे के खड़े होने की स्टाइल देखकर दुल्हन ने स्टेज पर ही पूछ लिया दो का

पहाड़ा और फिर…

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अक्सर जयमाल के दौरान शादियों में हंगामा और फिर बात बढ़ जाने को लेकर शादी टूटने की खबरें कई बार सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि दुल्हन ने शादी करने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया हो कि दूल्हा उसके सवालों का जवाब नहीं दे सका। दरअसल शिक्षित दुल्हन ने दूल्हे से दो का पहाड़ा पूछ लिया, लेकिन दूल्हा दो का पहाड़ा नहीं सुना सका। इसके बाद इससे आहत दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। घंटों आरजू मिन्नतों का दौर चलता रहा मगर बात नहीं बनी। मामला थाने तक पहुंच गया। अंततः बारात बिना दुल्हन के बैरंग वापस हो गई।

मामला  एमपी के महोबा जिले के खरेला थाने के बल्लायं गांव का है। यहां के रहने वाले रतीराम अहिरवार ने अपनी बेटी माया का विवाह महोबकंठ थाने के धवार गांव निवासी रंजीत अहिरवार के बेटे रामकिशुन के साथ तय किया था। 30 अप्रैल को शादी की तिथि तय हुई और दुल्हा बारात लेकर पहुंच गया। जयमाला की तैयारियां चल रही थीं। दुल्हन स्टेज पर पहुंची, उसे दूल्हे के खड़े होने की स्टाइल ठीक नहीं लगी। दुल्हन को दूल्हे के अशिक्षित होने का अंदेशा हुआ तो स्टेज पर ही दूल्हे से दो का पहाड़ा सुनाने को कहा। दूल्हन के सवाल के बाद दूल्हा बगलें झांकने लगा और उसकी पोल खुल गई। फिर क्या था दुल्हन ने अशिक्षित दूल्हे के साथ सात फेरे लेने से इनकार कर दिया।

दुल्हन के फैसला से वहां हड़कंप मच गया और दोनों पक्ष के लोगों ने बात बनाने का प्रयास किया मगर दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही। बाद में मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह कराई और दुल्हन पक्ष को शादी में खर्च किए गए चार लाख रुपया वापस दिलाए। दुल्हन के निर्णय की लोगों ने सराहना की, लेकिन कहा यह पहले पता करना चाहिए था। थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव का कहना है कि वर और वधु पक्ष के बीच विवाद होने पर शादी नहीं हो सकी है। बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई।

यह भी पढ़े

दो फौजियों ने अपने गांव की नाबालिग लड़की के साथ किया गैगरेप, एक गिरफ्तार

विवाह के दिन ब्यूटी पार्लर में सज रही थी दुल्हन, तभी मोबाइल पर दूल्हे का मैसेज  आया और टूट गई शादी  

साहेब के साम्राज्‍य के ताबुत के किल थे चंदा बाबू ! पढ़ें ‘साहेब’ के सलाखों के पीछे जाने की कहानी

पढ़े मो0 शहाबुद्दीन का जीरादेई से पहली बार विधायक बनने का दिलचस्‍प कहानी

 राजद के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन, तिहाड़ जेल के डीजी ने की पुष्टि

जमशेदपुर के तीहरे हत्‍याकांड से जरायम के दुनिया में मो0 शहाबुद्दीन का हो गया दबदबा

सीवान के डॉन, साहेब डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन नहीं रहे।

बड़ी खबर: पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से निधन, दिल्ली के LNJP अस्पताल में चल रहा था इलाज

Leave a Reply

error: Content is protected !!