पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने युवक को ईंट से कुचलकर मार
डाला.
प्रेमिका से मिलने वाराणसी से गोरखपुर आया प्रेमी हो गया बेहोश,क्यों?
दंपति में विवाद, अर्ध नग्न हालत में भागी पत्नी,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
यूपी के कानपुर में पत्नी की हरकत से बौखलाए पति ने खौफनाक कदम उठा लिया। अपने भाइयों के साथ मिलकर एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को जब हत्या की वजह पता चली तो वह भी भौचक रह गई। कानपुर देहात के लक्ष्मणपुर गांव के बाहर सोमवार सुबह पुलिस को खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद हुआ। युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसके शव को फेंक दिया गया था। युवक के सिर और गले में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने आनन-फानन जांच पड़ताल और तेज कर दी और घटना का खुलासा करने में जुट गई। शाम तक पुलिस ने हत्या में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो आरोपी आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं। आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वह भी हैरान रह गई।
महिला से अवैध संबंध बनी 21 साल के युवक की हत्या की वजह
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नार खास गांव में रामबाबू की पत्नी की दूसरे गांव के बदन सिंह (21 साल) के युवक से काफी समय से अवैध संबंध थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रविवार को महिला घर में अकेली थी। इस पर उसने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुला लिया। महिला को घर में अकेला देख प्रेमी भी उससे मिलने चला गया। इस दौरान घर पर रामबाबू आ गया। पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखकर रामबाबू बौखला गया। बताते हैं कि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। रामबाबू ने अपने भाई श्याम बाबू के साथ मिलकर बदन सिंह को ईंट-पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से मार डाला। दो भाइयों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
वाराणसी से प्रेमिका से मिलने गोरखपुर आया युवक तारामंडल इलाके में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास अचेत मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) 324 के जवानों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जेब मे मिले कागजात से पहचान होने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना उसके घरवालों को दे दी। युवक की जेब से नशे की दवा मिली है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका के मिलने से इनकार करने पर उसने नशे की ज्यादा डोज ले ली है।
सुबह सात बजे तारामंडल स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास 30 वर्षीय एक युवक अचेत हाल में मिला। राहगीरों की सूचना पर पीआरवी 324 के सिपाही श्यामानंद सिंह, दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से युवक को जिला अस्तपाल ले गए। जेब में मिले दस्तावेज की मदद से उसकी पहचान वाराणसी, लंका के गोबर्धनपुर गांव का रहने वाले अमितेश यादव के रूप में हुई। पुलिसवालों ने फोन कर घटना की सूचना उसके पिता रामदयाल यादव को दी। उन्होंने बताया कि अमितेश सासाराम (बिहार) में बीबीए की पढ़ाई करता है। तीन साल पहले उसकी जान पहचान वाराणसी में सेल्समैन का काम करने वाली गोरखपुर की युवती से हुई थी। फोन पर दोनों की बातचीत होती थी। लॉकडाउन में युवती गोरखपुर चली आई। कुछ दिन तक फोन पर अमितेश से उसकी बातचीत हुई। बाद में युवती ने अमितेश से बातचीत करना बंद कर दिया। इसको लेकर वह परेशान रहता था। प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल जेएन सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले युवक घर से निकला था।
लखनऊ के बार में युवतियों की मारपीट के बाद अब पार्टी करने पहुंचे दंपति को लेकर सनसनीखेज मामला सामने आया है। विभूतिखंड थाना क्षेत्र में स्थित म्यूनिख बार में रविवार देर रात पार्टी करने पहुंचे दंपति में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई और खींचतान में पत्नी के कपड़े फट गये। वह अर्ध नग्न हालत में वहां से भागी और पास के अपार्टमेंट में गई। जहां सुरक्षाकर्मी ने तन ढंकने के लिए तौलिया दिया। देर रात तक चले हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद दोनों घर गए।
प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक रात करीब 11.45 बजे सूचना मिली की एक महिला म्यूनिख बार से अर्ध नग्न हालत में भागी है। वह चीखती हुई पास के अपार्टमेंट में घुस गई। वहां के सुरक्षाकर्मियों ने उसे तन ढंकने के लिए कपड़े दिये।
जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू किया। बार के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इसमें दिखा कि दोनों देर शाम साथ आये। एक साथ टेबल पर बैठक कर खाने पीने का दौर चला। इसके बाद अचानक रात को करीब 11 बजे दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।
मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने हाथापाई करनी शुरू कर दी। इसी दौरान हुए खींचतान में पत्नी के कपड़े फट गये। इसके बाद वह डरकर वहां से भाग गई। पास के अपार्टमेंट में वह जा घुसी। गार्ड ने उसे तौलिया दिया। कुछ देर बाद उसके कपड़े गार्ड रूम में पहुंचाए गये।
महिला मानसिक रूप से बीमार
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। अपार्टमेंट में घुसने के दौरान गेट के बाहर पति उसे बुलाता रहा लेकिन वह चीखकर उसका विरोध कर रही। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए। एक में महिला अर्ध नग्न हालात में भागकर अपार्टमेंट घुसती दिख रही है। वहीं दूसरे में वह खुद को पागल न कहने की बात कह रही है। महिला चीखकर कहती रही है कि वह पागल नहीं है। अस्पताल नहीं जाएगी। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
रात करीब डेढ़ बजे दंपती को घर भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक इस मामले में किसी भी तरह की तहरीर नहीं दी गई है। न ही कोई मुकदमा दर्ज किया गया है।